सुधांशु पांडे ने शेयर की आशा ‘ताई’ संग तस्वीर, बोले- लीजेंड्स न थकते न रिटायर्ड होते हैं
सुधांशु पांडे ने शेयर की आशा ‘ताई’ संग तस्वीर, बोले- लीजेंड्स न थकते न रिटायर्ड होते हैं
मुंबई, 27 अप्रैल । अभिनेता सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर गायिका आशा भोसले के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसमें आशा ताई संग उनकी बॉन्डिंग नजर आ रही है। इंस्टाग्राम पर आशा भोसले के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अभिनेता सुधांशु पांडे ने लिखा, लीजेंड न तो कभी थकते हैं और न कभी रिटायर्ड होते हैं। प्यार से हम सब इन्हें आई कहते हैं लेकिन ये सबकी माई हैं। दिल को छू लेने वाले मैसेज के साथ, उन्होंने गायिका आशा भोसले के साथ अपनी तस्वीरें भी पोस्ट कीं। तस्वीरों में आशा भोसले एक सोफे पर जबकि सुधांशु उनके बगल में फर्श पर बैठे दिख रहे हैं, उनका हाथ प्यार से दिग्गज सिंगर के हाथ पर रखा हुआ है। उनका पोस्ट अपकमिंग म्यूजिक प्रोजेक्ट के लिए एक संकेत की तरह है। हैशटैग में बैंड ऑफ बॉयज का प्रयोग किया है। ये वही बैंड है जिसे 5 लोगों ने मिलकर बनाया था लेकिन कुछ वित्तीय कारणों से सब अलग हो गए। ये सभी एक बार फिर मिलकर बैंड को रिवाइव करने की कोशिश कर रहे हैं।
मुंबई, 27 अप्रैल । अभिनेता सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर गायिका आशा भोसले के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसमें आशा ताई संग उनकी बॉन्डिंग नजर आ रही है। इंस्टाग्राम पर आशा भोसले के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अभिनेता सुधांशु पांडे ने लिखा, लीजेंड न तो कभी थकते हैं और न कभी रिटायर्ड होते हैं। प्यार से हम सब इन्हें आई कहते हैं लेकिन ये सबकी माई हैं। दिल को छू लेने वाले मैसेज के साथ, उन्होंने गायिका आशा भोसले के साथ अपनी तस्वीरें भी पोस्ट कीं। तस्वीरों में आशा भोसले एक सोफे पर जबकि सुधांशु उनके बगल में फर्श पर बैठे दिख रहे हैं, उनका हाथ प्यार से दिग्गज सिंगर के हाथ पर रखा हुआ है। उनका पोस्ट अपकमिंग म्यूजिक प्रोजेक्ट के लिए एक संकेत की तरह है। हैशटैग में बैंड ऑफ बॉयज का प्रयोग किया है। ये वही बैंड है जिसे 5 लोगों ने मिलकर बनाया था लेकिन कुछ वित्तीय कारणों से सब अलग हो गए। ये सभी एक बार फिर मिलकर बैंड को रिवाइव करने की कोशिश कर रहे हैं।