3 ईनामी समेत 26 नक्सलियों का समर्पण

छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा,7 अप्रैल। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईये अभियान अंतर्गत सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस अफसरों के सामने जन मिलिशिया कमांडर सहित 26 नक्सलियों ने घर वापसी की। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा नक्सलियों से नक्सली संगठन छोडऩे की अपील की जा रही है, जिससे वे मुख्यधारा में जुड़ सके। इसी कड़ी में दो दर्जन से अधिक नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया। इनमें आमदई एरिया कमेटी जन मिलिशिया कमांडर राजेश कश्यप प्रमुख रूप से शामिल है। उक्त नक्सली लीडर बस्तर जिला अंतर्गत मालेवाही थाना के बोदली का निवासी है। राज्य शासन द्वारा उक्त नक्सली की गिरफ्तारी पर 3 लाख रुपए पुरस्कार घोषित किया गया था। गमपुर जनताना सरकार अध्यक्ष कोसा माडवी द्वारा आत्मसमर्पण किया गया। यह नक्सली लीडर दंतेवाड़ा जिला अंतर्गत किरंदुल थाना के बोडेपल्ली का निवासी है। राज्य शासन द्वारा उक्त लीडर पर 1 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। एक अन्य नक्सली लीडर बेचापाल आरपीसी नाट्य मंडली सदस्य, छोटू कुंजाम ने भी आत्मसमर्पण किया। राज्य शासन द्वारा इस नक्सली लीडर पर 50 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया था। इसी क्रम में 23 नक्सलियों रीना ओयाम, महेश उर्फ बंडरा कड़ती, डोमेश्वर उर्फ गुड्डी ओयाम, लच्छू उर्फ पटेल ओयाम, मनोज उर्फ डोग्गा ओयाम, रामदेई कड़ती, शंकर उर्फ सुक्कू ओयाम, लक्खू उर्फ कुंडा राम ओयाम, मोटू पुनेम , रमेश हेमला, लक्ष्मण उफ नूली ओयाम, रीना उर्फ वेत्तेम पदाम, दशरू उर्फ डोग्गा ओयाम, सन्नू तेलाम, सुदरू उर्फ मोक्को ओयाम, आयतु उर्फ गुट्टा ओड़ी, राकेश उर्फ पण्डरू ओयाम, दयालू लेकाम, सन्नू कोवासी उर्फ सन्नो, सायबो वेको, छोटू पदाम, सुपा उर्फ चन्द्ररू पदाम, सन्नू कवासी द्वारा भी घर वापसी की गई । पुलिस ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 224 ईनामी सहित कुल 953 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कियाहै।

3 ईनामी समेत 26 नक्सलियों का समर्पण
छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा,7 अप्रैल। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईये अभियान अंतर्गत सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस अफसरों के सामने जन मिलिशिया कमांडर सहित 26 नक्सलियों ने घर वापसी की। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा नक्सलियों से नक्सली संगठन छोडऩे की अपील की जा रही है, जिससे वे मुख्यधारा में जुड़ सके। इसी कड़ी में दो दर्जन से अधिक नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया। इनमें आमदई एरिया कमेटी जन मिलिशिया कमांडर राजेश कश्यप प्रमुख रूप से शामिल है। उक्त नक्सली लीडर बस्तर जिला अंतर्गत मालेवाही थाना के बोदली का निवासी है। राज्य शासन द्वारा उक्त नक्सली की गिरफ्तारी पर 3 लाख रुपए पुरस्कार घोषित किया गया था। गमपुर जनताना सरकार अध्यक्ष कोसा माडवी द्वारा आत्मसमर्पण किया गया। यह नक्सली लीडर दंतेवाड़ा जिला अंतर्गत किरंदुल थाना के बोडेपल्ली का निवासी है। राज्य शासन द्वारा उक्त लीडर पर 1 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। एक अन्य नक्सली लीडर बेचापाल आरपीसी नाट्य मंडली सदस्य, छोटू कुंजाम ने भी आत्मसमर्पण किया। राज्य शासन द्वारा इस नक्सली लीडर पर 50 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया था। इसी क्रम में 23 नक्सलियों रीना ओयाम, महेश उर्फ बंडरा कड़ती, डोमेश्वर उर्फ गुड्डी ओयाम, लच्छू उर्फ पटेल ओयाम, मनोज उर्फ डोग्गा ओयाम, रामदेई कड़ती, शंकर उर्फ सुक्कू ओयाम, लक्खू उर्फ कुंडा राम ओयाम, मोटू पुनेम , रमेश हेमला, लक्ष्मण उफ नूली ओयाम, रीना उर्फ वेत्तेम पदाम, दशरू उर्फ डोग्गा ओयाम, सन्नू तेलाम, सुदरू उर्फ मोक्को ओयाम, आयतु उर्फ गुट्टा ओड़ी, राकेश उर्फ पण्डरू ओयाम, दयालू लेकाम, सन्नू कोवासी उर्फ सन्नो, सायबो वेको, छोटू पदाम, सुपा उर्फ चन्द्ररू पदाम, सन्नू कवासी द्वारा भी घर वापसी की गई । पुलिस ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 224 ईनामी सहित कुल 953 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कियाहै।