घर में जा घुसी बेकाबू बाइक, नाबालिग की मौत, एक जख्मी
घर में जा घुसी बेकाबू बाइक, नाबालिग की मौत, एक जख्मी
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 अप्रैल। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के संत सेवालाल चौक के पास रविवार रात घर में बेकाबू बाइक जा घुसी। सडक़ दुर्घटनामें बाइक सवार नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक में पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शैलेश बघेल अपने साथी सोहेल खान के साथ बिना नंबर की ड्यूक बाइक में सवार होकर तेज गति से बाजार रोड से जा रहा था। तभी संत सेवालाल चौक के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे स्थित घर के मेन गेट से जा टकराई। इस टक्कर से शैलेश बघेल को गंभीर चोटें लगीं, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं पीछे बैठे सोहेल खान को भी गंभीर चोटें आईं। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल कोण्डागांव में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग इंटिमेशन दर्ज किया है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 अप्रैल। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के संत सेवालाल चौक के पास रविवार रात घर में बेकाबू बाइक जा घुसी। सडक़ दुर्घटनामें बाइक सवार नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक में पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शैलेश बघेल अपने साथी सोहेल खान के साथ बिना नंबर की ड्यूक बाइक में सवार होकर तेज गति से बाजार रोड से जा रहा था। तभी संत सेवालाल चौक के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे स्थित घर के मेन गेट से जा टकराई। इस टक्कर से शैलेश बघेल को गंभीर चोटें लगीं, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं पीछे बैठे सोहेल खान को भी गंभीर चोटें आईं। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल कोण्डागांव में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग इंटिमेशन दर्ज किया है।