Rohini Vrat: इस तारीख को रखा जाएगा अगला रोहिणी व्रत, जानिए पूजा विधि
Rohini Vrat

27 मई 2025 से शुरू हुआ रोहिणी व्रत अब श्रद्धालु 27 जून 2025, शुक्रवार को रखेंगे. यह व्रत चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में आने पर किया जाता है और विशेष रूप से महिलाएं इसे धर्म, स्वास्थ्य और परिवार की समृद्धि के लिए करती हैं. यह व्रत वर्ष में लगभग 12 से 13 बार आता है और इसे कम से कम 5 वर्ष तक करने की परंपरा है. श्रद्धालु अपनी सामर्थ्य अनुसार इसे 7, 9 या 11 वर्षों तक भी कर सकते हैं. व्रत की समाप्ति पर उद्यापन (उपसंहार) कर पुण्य लाभ अर्जित किया जाता है.