Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के लेटेस्ट एपिसोड में दिख रहा है डर का माहौल, जानिए कौन हैं भूतनी चकोरी …

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के लेटेस्ट एपिसोड में दिख रहा है डर का माहौल, जानिए कौन हैं भूतनी चकोरी …

 टीवी की दुनिया का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के मेकर्स लोगों को हंसाने के लिए शो में नए-नए ट्विस्ट लेकर आते हैं. वहीं, इन दिनों लेटेस्ट एपिसोड में मेकर्स ने कहानी में कॉमेडी के साथ थोड़ा हॉरर का भी तड़का लगा दिया है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि गोलकुलधाम सोसाइटी के लोग एक बंगले में पिकनिक मनाने गए हुए हैं.

 
बता दें कि गोलकुलधाम सोसाइटी के लोग जिस बंगले में पिकनिक मनाने के लिए गए हैं, वहां एक भूतनी है और सोसाइटी के सभी लोग इस बात से अनजान हैं. वहीं, एक-एक करके गोलकुलधाम के लोगों का सामना उस भूतनी से हो रहा है. शो में भूतनी के कैरेक्टर का नाम चकोरी है.
 
कौन हैं चकोरी
शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की भूतनी की बात करें तो एक्ट्रेस स्वाति शर्मा (Swati Sharma) ही शो में भूतनी का किरदार निभा रही हैं. शो में अपनी एक्टिंग से वो ऑडियंस का दिल जीत जीत रही हैं. इस शो के पहले उन्होंने साल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आई फिल्म ‘यारां दियां पौ बारां’ में काम कर चुकी हैं. साथ ही वो अभी स्टार भारत के शो ‘शैतानी रस्में’ का हिस्सा हैं.
 
बता दें कि ‘शैतानी रस्में’ शो में भी स्वाति शर्मा (Swati Sharma) सपोर्टिंग रोल में हैं. इंस्टाग्राम पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 43 हजार लोग फॉलो करते हैं. फैंस उनकी तस्वीरों को लाइक करते हैं.