विष्णु के सुशासन में बस्तर अंचल में विकास की गाड़ी अब तेजी

Vishnu good governance

विष्णु के सुशासन में बस्तर अंचल में विकास की गाड़ी अब तेजी

विष्णु के सुशासन में बस्तर अंचल में विकास की गाड़ी अब तेजी पकड़ रही है। जल्द ही बस्तर संभाग का सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिला, रेललाइन से जुड़ने जा रहा है। कोठागुडेम (तेलंगाना) से किरंदुल (छत्तीसगढ़) तक प्रस्तावित 160.33 किमी लंबी नई रेललाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे अंतिम चरण पर है, जिसका 138.51 किमी हिस्सा छत्तीसगढ़ के सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जैसे नक्सल प्रभावित जिलों के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेगा।