रायपुर, 17 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि आयोजित अंडर 19 एलीट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट वन डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 16 अक्टुबर 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 8 टीमें भाग ले रही है। टुर्नामेंट में आज दिंनाक 16 अक्टुबर 2024 को 4 मैच खेले गये।
संघ ने बताया कि पहला वनडे मैच - भिलाई बनाम बिलासपुर ग्रुप ए का पहला वनडे मैच भिलाई एवं बिलासपुर के मध्य धमतरी में खेला गया। भिलाई्र ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भिलाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 46.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये। भिलाई की ओर से सुजल साहु ने सर्वाधिक 36 रन तथा आयुश नामदेव ने 33 रन बनाये। वहीं बिलासपुर की अेार से अयान उपाध्याय ने 4 विकेट, कासीम तथा उत्कृश्ठ तिवारी ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलासपुर कीे टीम ने 28.4 ओवरों में 2 विकटे खाके र 145 रन बना लिये तथा मैच जीत लिया। बिलासपुर की ओर से विगनेष ने सर्वाधिक 54 रन, आदित्य श्रीवास्तव तथा योगेष कुमान ने 42-42 रनों का योगदान दिया।
रायपुर, 17 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि आयोजित अंडर 19 एलीट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट वन डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 16 अक्टुबर 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 8 टीमें भाग ले रही है। टुर्नामेंट में आज दिंनाक 16 अक्टुबर 2024 को 4 मैच खेले गये।
संघ ने बताया कि पहला वनडे मैच - भिलाई बनाम बिलासपुर ग्रुप ए का पहला वनडे मैच भिलाई एवं बिलासपुर के मध्य धमतरी में खेला गया। भिलाई्र ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भिलाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 46.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये। भिलाई की ओर से सुजल साहु ने सर्वाधिक 36 रन तथा आयुश नामदेव ने 33 रन बनाये। वहीं बिलासपुर की अेार से अयान उपाध्याय ने 4 विकेट, कासीम तथा उत्कृश्ठ तिवारी ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलासपुर कीे टीम ने 28.4 ओवरों में 2 विकटे खाके र 145 रन बना लिये तथा मैच जीत लिया। बिलासपुर की ओर से विगनेष ने सर्वाधिक 54 रन, आदित्य श्रीवास्तव तथा योगेष कुमान ने 42-42 रनों का योगदान दिया।