अदाणी समूह की कंपनियों का वित्त वर्ष 25 में ईबीआईटीडीए ऑल-टाइम हाई 89,806 करोड़ रुपए पर रहा
अदाणी समूह की कंपनियों का वित्त वर्ष 25 में ईबीआईटीडीए ऑल-टाइम हाई 89,806 करोड़ रुपए पर रहा
नई दिल्ली, 22 मई । अदाणी समूह ने गुरुवार को वित्त वर्ष 25 में कंपनियों के प्रदर्शन के बार में बताया और कहा कि बीते वित्त वर्ष में समूह का ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 8.2 प्रतिशत बढ़कर ऑल-टाइम हाई 89,806 करोड़ रुपए (10.5 अरब डॉलर) पर रहा। पहले की अवधि की नॉन-रिकरिंग आय को हटा दिया जाए तो यह वृद्धि दर सालाना आधार पर 18 प्रतिशत है। इसके साथ ही पूरे वित्त वर्ष 25 में कंपनी का कर के बाद मुनाफा बढ़कर नए उच्चतम स्तर 40,565 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। समूह की कुल संपत्तियां बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 6,09,133 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। इसमें वित्त वर्ष 19 से वित्त वर्ष 25 के दौरान 25 प्रतिशत से अधिक की वार्षिक वृद्धि हुई है। अदाणी पोर्टफोलियो का रिकॉर्ड पूंजीगत व्यय 1,26,000 करोड़ रुपए (14.7 अरब डॉलर) पर रहा है। अदाणी समूह के जीसीएफओ जुगेशिंदर रॉबी सिंह ने कहा, वित्त वर्ष 2025 का एक प्रमुख आकर्षण 16.5 प्रतिशत का उद्योग-अग्रणी रिटर्न ऑन एसेट्स (आरओए) है, जो वैश्विक स्तर पर किसी भी इन्फ्रास्ट्रक्चर कारोबार में सबसे अधिक है, जो आकर्षक एसेट बेस और अदाणी पोर्टफोलियो की एग्जीक्यूशन क्षमताओं को रेखांकित करता है।
नई दिल्ली, 22 मई । अदाणी समूह ने गुरुवार को वित्त वर्ष 25 में कंपनियों के प्रदर्शन के बार में बताया और कहा कि बीते वित्त वर्ष में समूह का ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 8.2 प्रतिशत बढ़कर ऑल-टाइम हाई 89,806 करोड़ रुपए (10.5 अरब डॉलर) पर रहा। पहले की अवधि की नॉन-रिकरिंग आय को हटा दिया जाए तो यह वृद्धि दर सालाना आधार पर 18 प्रतिशत है। इसके साथ ही पूरे वित्त वर्ष 25 में कंपनी का कर के बाद मुनाफा बढ़कर नए उच्चतम स्तर 40,565 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। समूह की कुल संपत्तियां बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 6,09,133 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। इसमें वित्त वर्ष 19 से वित्त वर्ष 25 के दौरान 25 प्रतिशत से अधिक की वार्षिक वृद्धि हुई है। अदाणी पोर्टफोलियो का रिकॉर्ड पूंजीगत व्यय 1,26,000 करोड़ रुपए (14.7 अरब डॉलर) पर रहा है। अदाणी समूह के जीसीएफओ जुगेशिंदर रॉबी सिंह ने कहा, वित्त वर्ष 2025 का एक प्रमुख आकर्षण 16.5 प्रतिशत का उद्योग-अग्रणी रिटर्न ऑन एसेट्स (आरओए) है, जो वैश्विक स्तर पर किसी भी इन्फ्रास्ट्रक्चर कारोबार में सबसे अधिक है, जो आकर्षक एसेट बेस और अदाणी पोर्टफोलियो की एग्जीक्यूशन क्षमताओं को रेखांकित करता है।