भीषण गर्मी से राहत देने चेंबर प्रयासरत-थौरानी
रायपुर, 22 मई। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स केअध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि प्रदेश में बढ़ती गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स लगातार विभिन्न स्थानों पर प्याऊ स्थापित कर व्यापारियों, ग्राहकों समेत राहगीरों को राहत पहुंचने का कार्य कर रहा है।
श्री थौरानी ने बताया कि इसके तहत पिछले दिनों में रायपुर के अनेकों इलाकों में सफलतापूर्व प्याऊ लगाया जा चुका है इसी कड़ी में डूमरतराई के थोक सब्जी मंडी में भी श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति द्वारा नि:शुल्क जल सेवा केंद्र का शुभारंभ कर भीषण गर्मी में राहगीरों और जरूरतमंदों को राहत पहुँचाने नि:शुल्क ठंडा पानी का वितरण किया गया। हम लगातार सभी को गर्मी से राहत देने प्याऊ का प्रबंध कर रहे हैं और इसमें चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी साथी पूरी लगन से अपना योगदान दे रहे हैं। मुझे प्रसन्नता है कि हम रायपुर के विभिन्न स्थानों में प्याऊ लगाने में सफल हुए हैं जिसका लाभ व्यापारी साथियों और आमजन को मिल रहा है।
भीषण गर्मी से राहत देने चेंबर प्रयासरत-थौरानी
रायपुर, 22 मई। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स केअध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि प्रदेश में बढ़ती गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स लगातार विभिन्न स्थानों पर प्याऊ स्थापित कर व्यापारियों, ग्राहकों समेत राहगीरों को राहत पहुंचने का कार्य कर रहा है।
श्री थौरानी ने बताया कि इसके तहत पिछले दिनों में रायपुर के अनेकों इलाकों में सफलतापूर्व प्याऊ लगाया जा चुका है इसी कड़ी में डूमरतराई के थोक सब्जी मंडी में भी श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति द्वारा नि:शुल्क जल सेवा केंद्र का शुभारंभ कर भीषण गर्मी में राहगीरों और जरूरतमंदों को राहत पहुँचाने नि:शुल्क ठंडा पानी का वितरण किया गया। हम लगातार सभी को गर्मी से राहत देने प्याऊ का प्रबंध कर रहे हैं और इसमें चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी साथी पूरी लगन से अपना योगदान दे रहे हैं। मुझे प्रसन्नता है कि हम रायपुर के विभिन्न स्थानों में प्याऊ लगाने में सफल हुए हैं जिसका लाभ व्यापारी साथियों और आमजन को मिल रहा है।