इंदौर की छात्रा ने जीता स्वर्ण और रजत पदक:गोवा में हुई विश्व कप कराटे चैंपियनशिप में सेंट अर्नोल्ड स्कूल की निष्ठा सोनी का उत्कृष्ट प्रदर्शन
इंदौर की छात्रा ने जीता स्वर्ण और रजत पदक:गोवा में हुई विश्व कप कराटे चैंपियनशिप में सेंट अर्नोल्ड स्कूल की निष्ठा सोनी का उत्कृष्ट प्रदर्शन
विजयनगर स्थित सेंट अर्नोल्ड स्कूल की कक्षा-9वीं की छात्रा निष्ठा सोनी ने 7 से 10 नवंबर तक गोवा में आयोजित 24वीं फुनाकोशी शोटोकन कराटे एसोसिएशन (FSKA) विश्व कप कराटे चैंपियनशिप में भाग लिया। उन्होंने इस स्पर्धा में 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता। इस बालिका ने सेंट अर्नोल्ड विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्राचार्य फादर पायस सिरियेक (एस.वी.डी), स्कूल के खेल शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने निष्ठा सोनी को उसकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी।
विजयनगर स्थित सेंट अर्नोल्ड स्कूल की कक्षा-9वीं की छात्रा निष्ठा सोनी ने 7 से 10 नवंबर तक गोवा में आयोजित 24वीं फुनाकोशी शोटोकन कराटे एसोसिएशन (FSKA) विश्व कप कराटे चैंपियनशिप में भाग लिया। उन्होंने इस स्पर्धा में 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता। इस बालिका ने सेंट अर्नोल्ड विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्राचार्य फादर पायस सिरियेक (एस.वी.डी), स्कूल के खेल शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने निष्ठा सोनी को उसकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी।