एनएमडीसी बचेली में भूवैज्ञानिक प्रमथ नाथ बोस का जन्मदिवस समारोह
एनएमडीसी बचेली में भूवैज्ञानिक प्रमथ नाथ बोस का जन्मदिवस समारोह
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बचेली , 13 मई। सोमवार को एनएमडीसी बचेली कॉम्प्लेक्स के निक्षेप क्र. 5 खनन क्षेत्र के कार्यालय परिसर में दोहपर 12.15 बजे पी एन बोस (भूवैज्ञानिक) का जन्मदिवस एवं माल्यार्पण समारोह बचेली परियोजना प्रमुख बी. वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जी घोरई, महाप्रबंधक (यांत्रिकी), टी शिवा कुमार महाप्रबंधक (खनन)/ खान प्रबंधक, श्रीधर कोडाली, महाप्रबंधक (खनन), जे सी दास, महाप्रबंधक (यांत्रिकी), धरमराज, विभागाध्यक्ष, निक्षेप क्र. 5, जनार्दन वर्मा, विभागाध्यक्ष, भूविज्ञान विभाग, एनएमडीसी बचेली के विभिन्न विभागाध्यक्षगण, श्रमिक संघों के पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागों अधिकारी एवं कर्मचारी, ठेका श्रमिकों इत्यादि की उपस्थिति रही
इस वर्ष एनएमडीसी बचेली में पी एन बोस का 170वां जन्मदिवस मनाया गया। ज्ञातव्य है कि प्रसिद्ध भूवैज्ञानिक पी. एन. बोस (प्रमथ नाथ बोस) की प्रतिमा का अनावरण एनएमडीसी बचेली के निक्षेप क्रमांक 5 में अधिशासी निदेशक बी. वेंकटेश्वरलु के करकमलों से विगत वर्ष संपन्न हुआ था। पी. एन. बोस ने सन 1899 से 1903 तक बैलाडीला (बस्तर) क्षेत्र में कार्य किया एवं बैलाडीला आयरन ओर निक्षेपों की खोज की। श्री बोस के इस अन्वेषण से ही बैलाडीला क्षेत्र में लगभग 14 लौह अयस्क निक्षेपों का पता चला। इसी के फलस्वरुप एनएमडीसी ने यहां उत्खनन का कार्य आरंभ किया एवं पिछले लगभग 60 वर्षों से निरंतर लौह अयस्क का उत्खनन एनएमडीसी द्वारा किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बचेली , 13 मई। सोमवार को एनएमडीसी बचेली कॉम्प्लेक्स के निक्षेप क्र. 5 खनन क्षेत्र के कार्यालय परिसर में दोहपर 12.15 बजे पी एन बोस (भूवैज्ञानिक) का जन्मदिवस एवं माल्यार्पण समारोह बचेली परियोजना प्रमुख बी. वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जी घोरई, महाप्रबंधक (यांत्रिकी), टी शिवा कुमार महाप्रबंधक (खनन)/ खान प्रबंधक, श्रीधर कोडाली, महाप्रबंधक (खनन), जे सी दास, महाप्रबंधक (यांत्रिकी), धरमराज, विभागाध्यक्ष, निक्षेप क्र. 5, जनार्दन वर्मा, विभागाध्यक्ष, भूविज्ञान विभाग, एनएमडीसी बचेली के विभिन्न विभागाध्यक्षगण, श्रमिक संघों के पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागों अधिकारी एवं कर्मचारी, ठेका श्रमिकों इत्यादि की उपस्थिति रही
इस वर्ष एनएमडीसी बचेली में पी एन बोस का 170वां जन्मदिवस मनाया गया। ज्ञातव्य है कि प्रसिद्ध भूवैज्ञानिक पी. एन. बोस (प्रमथ नाथ बोस) की प्रतिमा का अनावरण एनएमडीसी बचेली के निक्षेप क्रमांक 5 में अधिशासी निदेशक बी. वेंकटेश्वरलु के करकमलों से विगत वर्ष संपन्न हुआ था। पी. एन. बोस ने सन 1899 से 1903 तक बैलाडीला (बस्तर) क्षेत्र में कार्य किया एवं बैलाडीला आयरन ओर निक्षेपों की खोज की। श्री बोस के इस अन्वेषण से ही बैलाडीला क्षेत्र में लगभग 14 लौह अयस्क निक्षेपों का पता चला। इसी के फलस्वरुप एनएमडीसी ने यहां उत्खनन का कार्य आरंभ किया एवं पिछले लगभग 60 वर्षों से निरंतर लौह अयस्क का उत्खनन एनएमडीसी द्वारा किया जा रहा है।