एम के पोंडा कॉलेज भोपाल में फ्रेशर पार्टी:मिस MKPC परी शर्मा और मिस्टर MKPC का खिताब इजरायल खान ने जीता

एम के पोंडा कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट भोपाल में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। डांस स्टाइल थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में सीनियर छात्रों ने रंगारंग और मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दीं। मिस एम के. पी. सी का खिताब बीएससी प्रथम वर्ष की परी शर्मा और मिस्टर एम के. पी. सी का खिताब बीए प्रथम वर्ष के छात्र इजरायल खान ने हासिल किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ. कल्पना टेवरे, यूजी डीन डॉ. खुशबू छाबरा, अकादमिक कोऑर्डिनेटर प्रो. राहुल सिंह परिहार और एक्टिविटी कॉर्डिनेटर प्रो. चेतना राय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और मां सरस्वती को माल्यार्पण करके की गई। प्राचार्या डॉ. कल्पना टेवरे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें ईमानदारी से पढ़ाई करने और कॉलेज से जुड़ी नई यादें बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आगामी शैक्षणिक सत्र तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। प्राचार्य डॉ कल्पना टेवरे ने मुख्य अतिथि, रेड रोज ग्रुप के चेयरमैन सुमित पोंडा का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। तृतीय और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने डांस स्टाइल थीम पर आधारित विभिन्न रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां दीं। इसके साथ ही, प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रैंप वॉक और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विभिन्न टाइटल से सम्मानित किया गया। बीबीए प्रथम वर्ष की महक तिवारी को 'मिस ब्यूटीफुल स्माइल', बीबीए प्रथम वर्ष के अंशुल व्यास को 'मिस्टर हैंडसम हंक', बीबीए प्रथम वर्ष की अलवीरा अहमद को 'मिस प्रिटी डीवा' और बीसीए प्रथम वर्ष के अरशान खान को 'मिस्टर माचो' का खिताब मिला। मिस एम के. पी. सी का खिताब बीएससी प्रथम वर्ष की परी शर्मा को और मिस्टर एम के. पी. सी का खिताब बीए प्रथम वर्ष के छात्र इजरायल खान को प्राप्त हुआ। रेड रोज ग्रुप के चेयरमैन सुमित पोंडा ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अगर आप उद्यमी बनते हैं, तो आप देश सेवा में योगदान देंगे और रोजगार प्रदान करके कई लोगों के स्वाभिमान की रक्षा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति जितना विनम्र होगा, वह उतना ही सफल होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि राजशाही समाप्त हो चुकी है, और उन्हें अपने साथ काम करने वालों को अपने पार्टनर के रूप में समझना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन प्रो. चेतना, प्रो. जया द्वारा किया गया। फोटो गैलरी में देखिए आयोजन की झलकियां

एम के पोंडा कॉलेज भोपाल में फ्रेशर पार्टी:मिस MKPC परी शर्मा और मिस्टर MKPC का खिताब इजरायल खान ने जीता
एम के पोंडा कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट भोपाल में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। डांस स्टाइल थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में सीनियर छात्रों ने रंगारंग और मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दीं। मिस एम के. पी. सी का खिताब बीएससी प्रथम वर्ष की परी शर्मा और मिस्टर एम के. पी. सी का खिताब बीए प्रथम वर्ष के छात्र इजरायल खान ने हासिल किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ. कल्पना टेवरे, यूजी डीन डॉ. खुशबू छाबरा, अकादमिक कोऑर्डिनेटर प्रो. राहुल सिंह परिहार और एक्टिविटी कॉर्डिनेटर प्रो. चेतना राय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और मां सरस्वती को माल्यार्पण करके की गई। प्राचार्या डॉ. कल्पना टेवरे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें ईमानदारी से पढ़ाई करने और कॉलेज से जुड़ी नई यादें बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आगामी शैक्षणिक सत्र तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। प्राचार्य डॉ कल्पना टेवरे ने मुख्य अतिथि, रेड रोज ग्रुप के चेयरमैन सुमित पोंडा का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। तृतीय और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने डांस स्टाइल थीम पर आधारित विभिन्न रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां दीं। इसके साथ ही, प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रैंप वॉक और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विभिन्न टाइटल से सम्मानित किया गया। बीबीए प्रथम वर्ष की महक तिवारी को 'मिस ब्यूटीफुल स्माइल', बीबीए प्रथम वर्ष के अंशुल व्यास को 'मिस्टर हैंडसम हंक', बीबीए प्रथम वर्ष की अलवीरा अहमद को 'मिस प्रिटी डीवा' और बीसीए प्रथम वर्ष के अरशान खान को 'मिस्टर माचो' का खिताब मिला। मिस एम के. पी. सी का खिताब बीएससी प्रथम वर्ष की परी शर्मा को और मिस्टर एम के. पी. सी का खिताब बीए प्रथम वर्ष के छात्र इजरायल खान को प्राप्त हुआ। रेड रोज ग्रुप के चेयरमैन सुमित पोंडा ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अगर आप उद्यमी बनते हैं, तो आप देश सेवा में योगदान देंगे और रोजगार प्रदान करके कई लोगों के स्वाभिमान की रक्षा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति जितना विनम्र होगा, वह उतना ही सफल होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि राजशाही समाप्त हो चुकी है, और उन्हें अपने साथ काम करने वालों को अपने पार्टनर के रूप में समझना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन प्रो. चेतना, प्रो. जया द्वारा किया गया। फोटो गैलरी में देखिए आयोजन की झलकियां