एमिटी विवि के छात्रों में मारपीट, प्रदर्शन भी

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 19 नवंबर।खरोरा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्रों के दो गुटों में हाथापाई के बाद से माहौल तनावपूर्ण है। 15-16 नवंबर को विवि परिसर स्थित हास्टल के छात्रों में किसी बात पर विवाद हुआ और हाथापाई हो गई। इसमें दोनों पक्षों के छात्रों को हल्की चोटें आईं।इस मारपीट का वीडियो भी वायरल है।इसकी शिकायत पर हास्टल वार्डन और विवि के डीन से की गई । लेकिन कार्रवाई न कर आरोपी छात्रों को संरक्षण दिया जाता रहा । इसकी सूचना छात्रों ने एबीवीपी और एनएसयूआई के रायपुर के नेताओं को दी। मंगलवार को इनके कार्यकर्ता भी प्रदर्शन करने पहुंचे। दोनों ही संगठनों के नेता, छात्रों के अलग अलग गुटों के पक्ष में हैं। इन संगठनों के नेताओं ने वार्डन और डीन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। और दोनों को हटाने की मांग की। टीआई खरोरा के अनुसार प्रदर्शन और मांगों का ग्यापन सौंपने के बाद स्थिति सामान्य हो गई है। वहीं विवि की छात्राओं में दशहत बनी हुई है। कुछ छात्राओं के हॉस्टल से निकलकर अपने लोकल गार्जियन के घरों में जाने की खबर है। हालांकि इससे विवि प्रशासन इंकार कर रहा है। विवि में इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है।

एमिटी विवि के छात्रों में मारपीट, प्रदर्शन भी
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 19 नवंबर।खरोरा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्रों के दो गुटों में हाथापाई के बाद से माहौल तनावपूर्ण है। 15-16 नवंबर को विवि परिसर स्थित हास्टल के छात्रों में किसी बात पर विवाद हुआ और हाथापाई हो गई। इसमें दोनों पक्षों के छात्रों को हल्की चोटें आईं।इस मारपीट का वीडियो भी वायरल है।इसकी शिकायत पर हास्टल वार्डन और विवि के डीन से की गई । लेकिन कार्रवाई न कर आरोपी छात्रों को संरक्षण दिया जाता रहा । इसकी सूचना छात्रों ने एबीवीपी और एनएसयूआई के रायपुर के नेताओं को दी। मंगलवार को इनके कार्यकर्ता भी प्रदर्शन करने पहुंचे। दोनों ही संगठनों के नेता, छात्रों के अलग अलग गुटों के पक्ष में हैं। इन संगठनों के नेताओं ने वार्डन और डीन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। और दोनों को हटाने की मांग की। टीआई खरोरा के अनुसार प्रदर्शन और मांगों का ग्यापन सौंपने के बाद स्थिति सामान्य हो गई है। वहीं विवि की छात्राओं में दशहत बनी हुई है। कुछ छात्राओं के हॉस्टल से निकलकर अपने लोकल गार्जियन के घरों में जाने की खबर है। हालांकि इससे विवि प्रशासन इंकार कर रहा है। विवि में इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है।