छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 19 नवंबर।घर बैठे एक क्लिक में मुनाफा कमाने के झांसे में आए कारोबारी ने दो महीने मेंपौने 37 लाख रूपए गवां दिए। पुलिस का साइबर सेलआनलाइन ठगी की जांच कर रही है ।
नेवरा तिल्दा पुलिस के मुताबिक स्थानीय कृषि मंडी के पास रहने वाले पवन अग्रवाल (52) ने यह मामला दर्ज कराया है। उसे 12 सितंबर की रात 7358512642 नंबन से एक वाट्सएप कॉल आया। कॉलर ने पवन को आनलाइन शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफे के प्लान बताए । थोड़ी देर के किंतु परंतु को बाद पवन झांसे में आ गया। और पवन ने अग्यात कॉलर के बताए लिंक पर 36.75 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। पवन के मुताबिक 12 सितंबर से 8 नवंबर के बीच यह धोखाधड़ी हुई। कॉलर ने यह रकम कई अलग अलग खातों में लिए थे। दो माह बाद भी मुनाफा नहीं मिलने पर पवन ने सोमवार देर रात ठगे जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस धारा 318-4 का अपराध दर्ज कर लिया है।
मारपीट: गोबरानवापारा इलाके के बगदेही पारा में कृष्णा साहू ने अपने भाई की पत्नी के साथ जमीन विवाद पर गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट कर दी। मंजू साहू ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है।उससने पुलिस को बताया कि वह बगदेही पारा में रहती है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 19 नवंबर।घर बैठे एक क्लिक में मुनाफा कमाने के झांसे में आए कारोबारी ने दो महीने मेंपौने 37 लाख रूपए गवां दिए। पुलिस का साइबर सेलआनलाइन ठगी की जांच कर रही है ।
नेवरा तिल्दा पुलिस के मुताबिक स्थानीय कृषि मंडी के पास रहने वाले पवन अग्रवाल (52) ने यह मामला दर्ज कराया है। उसे 12 सितंबर की रात 7358512642 नंबन से एक वाट्सएप कॉल आया। कॉलर ने पवन को आनलाइन शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफे के प्लान बताए । थोड़ी देर के किंतु परंतु को बाद पवन झांसे में आ गया। और पवन ने अग्यात कॉलर के बताए लिंक पर 36.75 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। पवन के मुताबिक 12 सितंबर से 8 नवंबर के बीच यह धोखाधड़ी हुई। कॉलर ने यह रकम कई अलग अलग खातों में लिए थे। दो माह बाद भी मुनाफा नहीं मिलने पर पवन ने सोमवार देर रात ठगे जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस धारा 318-4 का अपराध दर्ज कर लिया है।
मारपीट: गोबरानवापारा इलाके के बगदेही पारा में कृष्णा साहू ने अपने भाई की पत्नी के साथ जमीन विवाद पर गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट कर दी। मंजू साहू ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है।उससने पुलिस को बताया कि वह बगदेही पारा में रहती है।