एसटीआर की डिप्टी डायरेक्टर नागले का तबादला:अब सीनियर आईएफएस ऋषभा नेताम होंगी नई डीडी; पुष्पेंद्र धाकड़ होंगे एसीएफ

मध्यप्रदेश वन विभाग में आईएफएस और स्टेट फॉरेस्ट अधिकारियों के तबादले किए गए। इसमें सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर पूजा नागले का स्थानांतरण डीएफओ उत्पादन मंडला किया गया है। उनके स्थान पर 2018 बैच की आईएफएस ऋषभा नेताम को एसटीआर उप संचालक नियुक्त किया गया है। साथ ही डिप्टी डीएफओ औबेदुल्लागंज से पुष्पेंद्र धाकड़ को एसीएफ एसटीआर नर्मदापुरम में पदस्थ किया है। बता दें कि, 2020 बैच की आईएफएस अधिकारी पूजा नागले बैतूल में 'लेडी सिंघम' के नाम से जानी जाती हैं। उन्होंने बैतूल में पदस्थापना के दौरान 700 किलोमीटर दूर राजस्थान से तस्करों के कब्जे से 12 लाख रुपए की सागौन बरामद की थी। मार्च 2024 में एसटीआर उप संचालक का पदभार संभालने के बाद विभागीय कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कर्मचारी संघ ने उनकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की थी।हाल ही में नागले एक बड़े सड़क हादसे से बाल-बाल बची थीं। तवा पुल पर एक नशे में धुत ट्रक चालक ने उनकी सरकारी गाड़ी के सामने रॉन्ग साइड से वाहन चलाया था। चालक राजकुमार पटेल की सूझबूझ से हादसा टल गया। नागले ने ट्रक चालक को पुलिस के हवाले कर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया था।

एसटीआर की डिप्टी डायरेक्टर नागले का तबादला:अब सीनियर आईएफएस ऋषभा नेताम होंगी नई डीडी; पुष्पेंद्र धाकड़ होंगे एसीएफ
मध्यप्रदेश वन विभाग में आईएफएस और स्टेट फॉरेस्ट अधिकारियों के तबादले किए गए। इसमें सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर पूजा नागले का स्थानांतरण डीएफओ उत्पादन मंडला किया गया है। उनके स्थान पर 2018 बैच की आईएफएस ऋषभा नेताम को एसटीआर उप संचालक नियुक्त किया गया है। साथ ही डिप्टी डीएफओ औबेदुल्लागंज से पुष्पेंद्र धाकड़ को एसीएफ एसटीआर नर्मदापुरम में पदस्थ किया है। बता दें कि, 2020 बैच की आईएफएस अधिकारी पूजा नागले बैतूल में 'लेडी सिंघम' के नाम से जानी जाती हैं। उन्होंने बैतूल में पदस्थापना के दौरान 700 किलोमीटर दूर राजस्थान से तस्करों के कब्जे से 12 लाख रुपए की सागौन बरामद की थी। मार्च 2024 में एसटीआर उप संचालक का पदभार संभालने के बाद विभागीय कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कर्मचारी संघ ने उनकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की थी।हाल ही में नागले एक बड़े सड़क हादसे से बाल-बाल बची थीं। तवा पुल पर एक नशे में धुत ट्रक चालक ने उनकी सरकारी गाड़ी के सामने रॉन्ग साइड से वाहन चलाया था। चालक राजकुमार पटेल की सूझबूझ से हादसा टल गया। नागले ने ट्रक चालक को पुलिस के हवाले कर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया था।