कांगेर वैली अकादमी में शिक्षक दिवस के अंतरसदनीय नृत्यों ने भरा हर्षोल्लास

रायपुर, 8 सितंबर। कांगेर वैली अकादमी ने बताया कि 5सितंबरकोसर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन् के जन्मदिवस के अवसर परकांगेर वैली अकादमी मेंशिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के मुख्य संरक्षक श्री स्वरूप चंद जी जैन उपस्थित रहे। अकादमी ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यालय चेयरमैन श्री संजय जैन जी, सचिव श्रीमती राखी जैनजी, विद्यालय केनिदेशकके. मोहंती,प्राचार्यश्रीअबिजितदास, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री आशीष कुशवाहा एवं विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओंकी गरिमामयउपस्थितिमेंसंपन्न हुआ।इस अवसर पर अंतरसदनीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें रूबी सदन के छात्राओं के द्वाराबंगाली नृत्य,सफायर सदन के छात्राओं के द्वारा मराठी नृत्य,एमरल्ड सदन के छात्राओं के द्वारा राजस्थानी नृत्य घुमर एवं सिट्रन सदन के छात्राओं के द्वारा पंजाबी नित्य भांगड़ा प्रस्तुत किया गया। अकादमी ने बताया कि इस नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रूबी सदन, द्वितीय द्वितीय स्थान पर सफायर सदन, तृतीय स्थान पर एमरल्डसदन एवं चतुर्थ स्थान पर सिट्रीन सदन रहा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने शिक्षक की भूमिका एवं विद्यार्थियों की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित किया।

कांगेर वैली अकादमी में शिक्षक दिवस के अंतरसदनीय नृत्यों ने भरा हर्षोल्लास
रायपुर, 8 सितंबर। कांगेर वैली अकादमी ने बताया कि 5सितंबरकोसर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन् के जन्मदिवस के अवसर परकांगेर वैली अकादमी मेंशिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के मुख्य संरक्षक श्री स्वरूप चंद जी जैन उपस्थित रहे। अकादमी ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यालय चेयरमैन श्री संजय जैन जी, सचिव श्रीमती राखी जैनजी, विद्यालय केनिदेशकके. मोहंती,प्राचार्यश्रीअबिजितदास, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री आशीष कुशवाहा एवं विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओंकी गरिमामयउपस्थितिमेंसंपन्न हुआ।इस अवसर पर अंतरसदनीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें रूबी सदन के छात्राओं के द्वाराबंगाली नृत्य,सफायर सदन के छात्राओं के द्वारा मराठी नृत्य,एमरल्ड सदन के छात्राओं के द्वारा राजस्थानी नृत्य घुमर एवं सिट्रन सदन के छात्राओं के द्वारा पंजाबी नित्य भांगड़ा प्रस्तुत किया गया। अकादमी ने बताया कि इस नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रूबी सदन, द्वितीय द्वितीय स्थान पर सफायर सदन, तृतीय स्थान पर एमरल्डसदन एवं चतुर्थ स्थान पर सिट्रीन सदन रहा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने शिक्षक की भूमिका एवं विद्यार्थियों की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित किया।