कार रिवर्स करते ठोकर, मासूम भतीजे की मौत

छत्तीसगढ़ संवाददाता भिलाई नगर, 19 फरवरी। कार रिवर्स करते समय चपेट में आने से ढाई साल के मासूम की मौत हो गई है। वह अपने ताउ (बड़े पिता) को कार निकालता देख दौडक़र कार के पीछे गया, जिसे बड़े पिता देख नहीं पाए। घटना छावनी थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम शास्त्री नगर निवासी विनोद सोनी का बड़ा भाई किसी काम से बाहर जा रहे था, वो कार को रिवर्स कर निकाल रहा था, तभी विनोद का ढाई साल का बेटा सागर कार की तरफ जाने के लिए दौड़ गया, जिससे बच्चे को कार के पिछले हिस्से से ठोकर लगी और वो पास रखे पत्थर से टकरा गया। उसे गंभीर हालत में परिवार के लोग बीएम शाह अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

कार रिवर्स करते ठोकर, मासूम भतीजे की मौत
छत्तीसगढ़ संवाददाता भिलाई नगर, 19 फरवरी। कार रिवर्स करते समय चपेट में आने से ढाई साल के मासूम की मौत हो गई है। वह अपने ताउ (बड़े पिता) को कार निकालता देख दौडक़र कार के पीछे गया, जिसे बड़े पिता देख नहीं पाए। घटना छावनी थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम शास्त्री नगर निवासी विनोद सोनी का बड़ा भाई किसी काम से बाहर जा रहे था, वो कार को रिवर्स कर निकाल रहा था, तभी विनोद का ढाई साल का बेटा सागर कार की तरफ जाने के लिए दौड़ गया, जिससे बच्चे को कार के पिछले हिस्से से ठोकर लगी और वो पास रखे पत्थर से टकरा गया। उसे गंभीर हालत में परिवार के लोग बीएम शाह अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।