किसान संघ ने डीडीए को सौंपा ज्ञापन:रहटगांव और सिराली में खाद विक्रय केंद्र खोले जाने की मांग
किसान संघ ने डीडीए को सौंपा ज्ञापन:रहटगांव और सिराली में खाद विक्रय केंद्र खोले जाने की मांग
हरदा में बुधवार शाम को भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति किए जाने को लेकर कृषि उप संचालक संजय यादव को ज्ञापन सौंपा है। संघ के पदाधिकारियों ने अधिकारियों से रहटगांव एवं सिराली में जल्द से जल्द नगद खाद वितरण केंद्र खोले जाने की मांग की है। इस दौरान उप संचालक संजय यादव ने बताया किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही डीएपी की दो रैक जिले में आने वाली है। किसान संघ के पदाधिकारियों ने प्रशासन से डीएपी के साथ किसानों को दी जा रही नैनो व अन्य खाद की बाध्यता खत्म करने की मांग की है। वहीं, किसानों को खाद वितरण टोकन एवं सोसायटियों के माध्यम से किए जाने की मांग की है। इस दौरान आयोजित बैठक में सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी सतीश सीटोके डीएमओ योगेश मालवीय संगठन से मंत्री विजय मलगाया, विनोद पाटिल, बृजमोहन राठौर, राजेंद्र बांके, श्याम पाटिल नारायण, विनय यादव, विजेश मुकाती, दीपक पटेल, राजेश डूडी, संतोष गौर, राजनारायण गौर आदि उपस्थित थे।
हरदा में बुधवार शाम को भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति किए जाने को लेकर कृषि उप संचालक संजय यादव को ज्ञापन सौंपा है। संघ के पदाधिकारियों ने अधिकारियों से रहटगांव एवं सिराली में जल्द से जल्द नगद खाद वितरण केंद्र खोले जाने की मांग की है। इस दौरान उप संचालक संजय यादव ने बताया किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही डीएपी की दो रैक जिले में आने वाली है। किसान संघ के पदाधिकारियों ने प्रशासन से डीएपी के साथ किसानों को दी जा रही नैनो व अन्य खाद की बाध्यता खत्म करने की मांग की है। वहीं, किसानों को खाद वितरण टोकन एवं सोसायटियों के माध्यम से किए जाने की मांग की है। इस दौरान आयोजित बैठक में सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी सतीश सीटोके डीएमओ योगेश मालवीय संगठन से मंत्री विजय मलगाया, विनोद पाटिल, बृजमोहन राठौर, राजेंद्र बांके, श्याम पाटिल नारायण, विनय यादव, विजेश मुकाती, दीपक पटेल, राजेश डूडी, संतोष गौर, राजनारायण गौर आदि उपस्थित थे।