छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद, 18 अक्टूबर। खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से डीजल 270 लीटर कीमती 24300 रुपए तथा ट्रक जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार 9 अक्टूबर की रात करीब 7 बजे हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 06 एचबी 9666 को ड्राइवर सुशील यादव प्रार्थी के घर के सामने खड़ा कर लॉक किया था। दस अक्टूबर की सुबह करीब 7 बजे दूसरा ड्राइवर किशन लाल साहू नेहाईवा वाहन को चेक किया तो हाईवा के टंकी का ढक्कन खुला हुआ था, इसमें डीजल नहीं था।
उक्त बातें ड्राइवर किशन लाल साहू के बताने पर प्रार्थी ने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो पता चला कि 10 अक्टूबर को सुबह लगभग 4 से 4.30 बजे के मध्य सीजीटीवी फुटेज में 409 जैसा हाफ डाला वाला वाहन से तीन लोग प्रार्थी की हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 06 एचबी 9666 की टंकी को खोलकर टंकी में पाइप लगाकर डीजल खींचकर 409 जैसे हाफ डाला वाली वाहन में डालते दिखाई दे रहे हैं। ड्राइवर हाईवा में ओम स्वास्तिक फ्यूल्स रसनी से फुल टैंक करवाकर आया था। हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 06 एचबी 9666 की टंकी से लगभग 300 लीटर डीजल कीमती करीबन 27,900 को 409 जैसा हाफ डाला वाला वाहन से आये तीन लोगों ने चोरी कर ली है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पटेवा में अपराध धारा 303-2 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा केलोग डीजल चोरी करने छत्तीसगढ़ की ओर आए हैं।
सूचना पर ओडिशा से तीन संदिग्ध आरोपी अली मोहम्मद कादरी ओडिशा, मोहम्मद फरहान ओडिशा तथा हबीब खान मध्यप्रदेश से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ महासमुंद में रेकी कर अशीक लिलेण्ड इकोमेट वाहन से 10 अक्टूबर को रात्रि में झलप में हाईवा से करीब 300 लीटर डीजल चोरी की है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद, 18 अक्टूबर। खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से डीजल 270 लीटर कीमती 24300 रुपए तथा ट्रक जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार 9 अक्टूबर की रात करीब 7 बजे हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 06 एचबी 9666 को ड्राइवर सुशील यादव प्रार्थी के घर के सामने खड़ा कर लॉक किया था। दस अक्टूबर की सुबह करीब 7 बजे दूसरा ड्राइवर किशन लाल साहू नेहाईवा वाहन को चेक किया तो हाईवा के टंकी का ढक्कन खुला हुआ था, इसमें डीजल नहीं था।
उक्त बातें ड्राइवर किशन लाल साहू के बताने पर प्रार्थी ने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो पता चला कि 10 अक्टूबर को सुबह लगभग 4 से 4.30 बजे के मध्य सीजीटीवी फुटेज में 409 जैसा हाफ डाला वाला वाहन से तीन लोग प्रार्थी की हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 06 एचबी 9666 की टंकी को खोलकर टंकी में पाइप लगाकर डीजल खींचकर 409 जैसे हाफ डाला वाली वाहन में डालते दिखाई दे रहे हैं। ड्राइवर हाईवा में ओम स्वास्तिक फ्यूल्स रसनी से फुल टैंक करवाकर आया था। हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 06 एचबी 9666 की टंकी से लगभग 300 लीटर डीजल कीमती करीबन 27,900 को 409 जैसा हाफ डाला वाला वाहन से आये तीन लोगों ने चोरी कर ली है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पटेवा में अपराध धारा 303-2 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा केलोग डीजल चोरी करने छत्तीसगढ़ की ओर आए हैं।
सूचना पर ओडिशा से तीन संदिग्ध आरोपी अली मोहम्मद कादरी ओडिशा, मोहम्मद फरहान ओडिशा तथा हबीब खान मध्यप्रदेश से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ महासमुंद में रेकी कर अशीक लिलेण्ड इकोमेट वाहन से 10 अक्टूबर को रात्रि में झलप में हाईवा से करीब 300 लीटर डीजल चोरी की है।