'खुफिया' में अली फजल की एक्टिंग देख प्रभावित हुए थे कमल हासन, बोले- 'वो शानदार अभिनेता'
'खुफिया' में अली फजल की एक्टिंग देख प्रभावित हुए थे कमल हासन, बोले- 'वो शानदार अभिनेता'
मुंबई, 28 मई । अभिनेता और फिल्म निर्माता कमल हासन ने अपने ठग लाइफ के सह-कलाकार अली फजल की प्रशंसा की और उन्हें महत्वपूर्ण अभिनेता बताया। हासन ने बताया कि वह साल 2023 में आई सीरीज खुफिया में फजल की एक्टिंग को देखकर प्रभावित हो गए थे। हासन ने बताया, मैंने अली फजल को विशाल भारद्वाज की फिल्म खुफिया में देखा और उनसे प्रभावित था। मैं तभी से आपके साथ फिल्म में काम करना चाहता था और इसे मणिरत्नम ने संभव बनाया। अली भारत के एक महत्वपूर्ण और शानदार अभिनेता हैं। कमल हासन से प्रशंसा पाने के बाद अली फजल गदगद नजर आए और उन्होंने इसे सपना सच होने जैसा बताया। अली ने कहा, कमल सर से ऐसी तारीफ मिलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है और इसे मैं हमेशा याद रखूंगा। वह सिर्फ भारतीय सिनेमा के ही नहीं बल्कि कहानी कहने, कला के भी वैश्विक प्रतीक हैं।
मुंबई, 28 मई । अभिनेता और फिल्म निर्माता कमल हासन ने अपने ठग लाइफ के सह-कलाकार अली फजल की प्रशंसा की और उन्हें महत्वपूर्ण अभिनेता बताया। हासन ने बताया कि वह साल 2023 में आई सीरीज खुफिया में फजल की एक्टिंग को देखकर प्रभावित हो गए थे। हासन ने बताया, मैंने अली फजल को विशाल भारद्वाज की फिल्म खुफिया में देखा और उनसे प्रभावित था। मैं तभी से आपके साथ फिल्म में काम करना चाहता था और इसे मणिरत्नम ने संभव बनाया। अली भारत के एक महत्वपूर्ण और शानदार अभिनेता हैं। कमल हासन से प्रशंसा पाने के बाद अली फजल गदगद नजर आए और उन्होंने इसे सपना सच होने जैसा बताया। अली ने कहा, कमल सर से ऐसी तारीफ मिलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है और इसे मैं हमेशा याद रखूंगा। वह सिर्फ भारतीय सिनेमा के ही नहीं बल्कि कहानी कहने, कला के भी वैश्विक प्रतीक हैं।