खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर को कनाडाई संसद में दी गई श्रद्धांजलि

कनाडा की संसद में मंगलवार को खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर को श्रद्धांजलि दी गई. 18 जून को कनाडाई संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर ग्रेग फर्गस ने कहा, सदन में सभी दलों के प्रतिनिधियों के बीच हुई चर्चा के बाद ब्रिटिश कोलंबिया में मारे गए हरदीप सिंह निज्जर के सम्मान में मौन रखने पर सहमति बनी है. इसके बाद सदन के सभी सदस्यों ने खड़े होकर कुछ देर के लिए मौन रखा. हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 को एक गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी थी. निज्जर कनाडा के वैंकूवर स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के अध्यक्ष भी थे. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों के शामिल होने के आरोप लगाए हैं. ये आरोप ट्रूडो ने सितंबर 2023 में कनाडा की संसद में लगाए. लेकिन भारत सरकार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया. खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने तीन भारतीयों को गिरफ़्तार भी किया था.(bbc.com/hindi)

खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर को कनाडाई संसद में दी गई श्रद्धांजलि
कनाडा की संसद में मंगलवार को खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर को श्रद्धांजलि दी गई. 18 जून को कनाडाई संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर ग्रेग फर्गस ने कहा, सदन में सभी दलों के प्रतिनिधियों के बीच हुई चर्चा के बाद ब्रिटिश कोलंबिया में मारे गए हरदीप सिंह निज्जर के सम्मान में मौन रखने पर सहमति बनी है. इसके बाद सदन के सभी सदस्यों ने खड़े होकर कुछ देर के लिए मौन रखा. हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 को एक गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी थी. निज्जर कनाडा के वैंकूवर स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के अध्यक्ष भी थे. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों के शामिल होने के आरोप लगाए हैं. ये आरोप ट्रूडो ने सितंबर 2023 में कनाडा की संसद में लगाए. लेकिन भारत सरकार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया. खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने तीन भारतीयों को गिरफ़्तार भी किया था.(bbc.com/hindi)