रूसी राष्ट्रपति पुतिन उत्तर कोरिया के दौरे के बाद वियतनाम पहुँचे

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उत्तर कोरिया के दौरे के बाद वियतनाम पहुंच गए है. उनका विमान गुरुवार सुबह 1:40 बजे राजधानी हनोई के नोई बाई हवाई अड्डे पर उतरा. एयरपोर्ट पर वियतनाम के उप प्रधानमंत्री ट्रान हॉन्ग हा और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ वियतनाम (सीपीसी) के केंद्रीय समिति के प्रमुख ली होआई ट्रंग ने पुतिन का स्वागत किया. सरकारी रूसी मीडिया आरटी के अनुसार पुतिन वियतनाम के राष्ट्रपति टो लाम, प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह समेत वियतनाम के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इस वार्ता में दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी, व्यापार, वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग के साथ-साथ अन्य विषयों पर चर्चा होगी.(bbc.com/hindi)

रूसी राष्ट्रपति पुतिन उत्तर कोरिया के दौरे के बाद वियतनाम पहुँचे
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उत्तर कोरिया के दौरे के बाद वियतनाम पहुंच गए है. उनका विमान गुरुवार सुबह 1:40 बजे राजधानी हनोई के नोई बाई हवाई अड्डे पर उतरा. एयरपोर्ट पर वियतनाम के उप प्रधानमंत्री ट्रान हॉन्ग हा और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ वियतनाम (सीपीसी) के केंद्रीय समिति के प्रमुख ली होआई ट्रंग ने पुतिन का स्वागत किया. सरकारी रूसी मीडिया आरटी के अनुसार पुतिन वियतनाम के राष्ट्रपति टो लाम, प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह समेत वियतनाम के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इस वार्ता में दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी, व्यापार, वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग के साथ-साथ अन्य विषयों पर चर्चा होगी.(bbc.com/hindi)