ग़ज़ा में इसराइल के हवाई हमले में 40 लोगों की मौत- हमास संचालित प्रशासन

हमास संचालित प्रशासन ने कहा है कि ग़ज़ा पट्टी में इसराइल के ताज़ा हवाई हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है. हमास संचालित सिविल डिफ़ेंस प्रशासन ने कहा है कि ये हमला मानवीय मदद के लिए निर्धारित इलाक़े में हुआ और कई अन्य लोगों के घायल होने की आशंका है. इसराइली सेना ने कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने ख़ान युनिस में हमास के लड़ाकों के एक संचालन केंद्र पर हमला किया और इस अभियान में नागरिकों को नुकसान से बचाने के उपाय किए गए थे. स्थानीय निवासियों ने कहा कि अल-मवासी में विस्थापित लोगों के टेंटों पर तीन हमले किए गए, जिससे एक विशाल गड्ढा बन गया है. अल-मवासी ख़ान युनिस के पश्चिम में बसा आबादी वाला इलाक़ा है. हमास के सिविल डिफ़ेंस के ऑपरेशंस डायरेक्टर ने बीबीसी को बताया, 40 लोग मारे गए और 60 लोग घायल हुए हैं जबकि कई लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं. बीते साल अक्टूबर में जब इसराइल ने अपना सैन्य अभियान शुरु किया, उसके बाद हज़ारों विस्थापित फ़लस्तीनी जान बचाकर ख़ान युनिस चले गए थे. यह ज़मीनी सैन्य अभियान, सात अक्टूबर को हमास के इसराइल के अंदर घुस कर किए गए हमले के बाद इसराइल ने शुरू किया था, जिसमें 1200 लोग मारे गए थे और 251 लोगों को बंधक बनाकर ग़ज़ा में ले जाया गया था. हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसराइली सैन्य अभियान में अबतक 40,900 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.(bbc.com/hindi)

ग़ज़ा में इसराइल के हवाई हमले में 40 लोगों की मौत- हमास संचालित प्रशासन
हमास संचालित प्रशासन ने कहा है कि ग़ज़ा पट्टी में इसराइल के ताज़ा हवाई हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है. हमास संचालित सिविल डिफ़ेंस प्रशासन ने कहा है कि ये हमला मानवीय मदद के लिए निर्धारित इलाक़े में हुआ और कई अन्य लोगों के घायल होने की आशंका है. इसराइली सेना ने कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने ख़ान युनिस में हमास के लड़ाकों के एक संचालन केंद्र पर हमला किया और इस अभियान में नागरिकों को नुकसान से बचाने के उपाय किए गए थे. स्थानीय निवासियों ने कहा कि अल-मवासी में विस्थापित लोगों के टेंटों पर तीन हमले किए गए, जिससे एक विशाल गड्ढा बन गया है. अल-मवासी ख़ान युनिस के पश्चिम में बसा आबादी वाला इलाक़ा है. हमास के सिविल डिफ़ेंस के ऑपरेशंस डायरेक्टर ने बीबीसी को बताया, 40 लोग मारे गए और 60 लोग घायल हुए हैं जबकि कई लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं. बीते साल अक्टूबर में जब इसराइल ने अपना सैन्य अभियान शुरु किया, उसके बाद हज़ारों विस्थापित फ़लस्तीनी जान बचाकर ख़ान युनिस चले गए थे. यह ज़मीनी सैन्य अभियान, सात अक्टूबर को हमास के इसराइल के अंदर घुस कर किए गए हमले के बाद इसराइल ने शुरू किया था, जिसमें 1200 लोग मारे गए थे और 251 लोगों को बंधक बनाकर ग़ज़ा में ले जाया गया था. हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसराइली सैन्य अभियान में अबतक 40,900 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.(bbc.com/hindi)