छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद, 27 अप्रैल। महासमुंद के पिटयाझर रोड स्थित प्रेम बैंड पार्टी के आसपास के बच्चों ने गुड्डे गुडिय़े की शादी की तैयारियां पूरी कर ली है।
मुहल्ले में घरघर जाकर शादी पीले चावल के साथ शादी का निमंत्रण दिया जा रहा है। बच्चे काफी उत्साह के साथ शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
निमंत्रण के दौरान बताया कि कल 28 अप्रैल को गुड्डे की चुलमाटी, 29 को मायन के बाद बारात है। वहीं गुडिय़ा की चुलमाटी 29 को है और 30 को बारात स्वागत के बाद रात तक गुडिय़े की विदाई होगी। बालिकाओं ने अपने घर-आंगन को गोबर से लीप कर तैयार कर लिया है। बालक वर्ग मंडप के लिए लकड़ी के डंडे को कागज की रंगीन पन्नियों से सजा रहे हैं। बाल समूह मिलकर गुडिय़े और गुड्डे के लिए शादी का ड्रेस खरीद चुके हैं। मौरी, कलशा, पर्रा आदि की खरीदी आज पूरी कर ली जाएगी। कल शाम ठीक साढ़े 6 बजे बैंड बाजे के साथ दोनों के लिए शीतला मंदिर के पास स्थित मैदान से माटी लाकर मंडप सजाएंगे।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद, 27 अप्रैल। महासमुंद के पिटयाझर रोड स्थित प्रेम बैंड पार्टी के आसपास के बच्चों ने गुड्डे गुडिय़े की शादी की तैयारियां पूरी कर ली है।
मुहल्ले में घरघर जाकर शादी पीले चावल के साथ शादी का निमंत्रण दिया जा रहा है। बच्चे काफी उत्साह के साथ शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
निमंत्रण के दौरान बताया कि कल 28 अप्रैल को गुड्डे की चुलमाटी, 29 को मायन के बाद बारात है। वहीं गुडिय़ा की चुलमाटी 29 को है और 30 को बारात स्वागत के बाद रात तक गुडिय़े की विदाई होगी। बालिकाओं ने अपने घर-आंगन को गोबर से लीप कर तैयार कर लिया है। बालक वर्ग मंडप के लिए लकड़ी के डंडे को कागज की रंगीन पन्नियों से सजा रहे हैं। बाल समूह मिलकर गुडिय़े और गुड्डे के लिए शादी का ड्रेस खरीद चुके हैं। मौरी, कलशा, पर्रा आदि की खरीदी आज पूरी कर ली जाएगी। कल शाम ठीक साढ़े 6 बजे बैंड बाजे के साथ दोनों के लिए शीतला मंदिर के पास स्थित मैदान से माटी लाकर मंडप सजाएंगे।