छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद, 27अप्रैल। ग्राम बरोंडाबाजार में मवेशी व्यवसाय से जुड़े लोगों ने एक युवक से हिंदू संगठन में काम करता है और हमारे पशुओं को पकड़वा देता है कहते हुए मारपीट कर 20 हजार रुपए ऐंठ लिए। भयभीत युवक ने सिटी कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज करायी है।
प्रार्थी भीखम सतनामी ग्राम खपरी थाना फिंगेश्वर निवासी ने पुलिस को बताया कि वह रायपुर के एक गैरेज में काम करके 24 अप्रैल को वापस अपने गाँव जा रहा था। बरोंडाबाजार साराडीह मोड़ के पास सुबह करीब 9 बजे पहुंचा था तभी वहां पहले से उपस्थित जहुर निवासी कोसमबुड़ा, राजू कुर्रे निवासी भलेसर, जनब बंजारे निवासी बरौंडाबाजार तथा अन्य लोगों ने उसे रोका और गाली-गलौज करते हुए हमारे पशुओं को पकड़वाता है कहकर 50 हजार रुपए की मांग की।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद, 27अप्रैल। ग्राम बरोंडाबाजार में मवेशी व्यवसाय से जुड़े लोगों ने एक युवक से हिंदू संगठन में काम करता है और हमारे पशुओं को पकड़वा देता है कहते हुए मारपीट कर 20 हजार रुपए ऐंठ लिए। भयभीत युवक ने सिटी कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज करायी है।
प्रार्थी भीखम सतनामी ग्राम खपरी थाना फिंगेश्वर निवासी ने पुलिस को बताया कि वह रायपुर के एक गैरेज में काम करके 24 अप्रैल को वापस अपने गाँव जा रहा था। बरोंडाबाजार साराडीह मोड़ के पास सुबह करीब 9 बजे पहुंचा था तभी वहां पहले से उपस्थित जहुर निवासी कोसमबुड़ा, राजू कुर्रे निवासी भलेसर, जनब बंजारे निवासी बरौंडाबाजार तथा अन्य लोगों ने उसे रोका और गाली-गलौज करते हुए हमारे पशुओं को पकड़वाता है कहकर 50 हजार रुपए की मांग की।