छतरपुर में वन चौकीदार पर चोरी का आरोप, वीडियो वायरल:बिजावर क्षेत्र से जाली का तार चुराने का मामला; दो गिरफ्तार, जांच जारी

छतरपुर के बिजावर वन क्षेत्र से जंगल की सुरक्षा जाली की चोरी करने का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो कूपिया गांव के पास जंगल का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोग बाइक पर जाली का तार रखते नजर आ रहे हैं, वहीं गांव के कुछ किसान उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों का आराेप है कि पास में खड़ा वन विभाग का चौकीदार चोरों का समर्थन कर रहा था। अधिकारी मामले की जांच कर रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन परिक्षेत्र बिजावर कूपिया के पास जंगल से दो व्यक्ति वन चौकीदार की मिलीभगत से बाउंडरी का तार निकालकर ले जा रहे थे। उनके पास (MP18MW0825) बाइक थी। तभी आसपास के किसानों को घटना की जानकारी लगी और वे मौके पर पहुंचे। किसानों ने उन्हें तार चोरी करने से रोका और वीडियो बनाकर वन रेंजर से शिकायत करने की बात कही। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि, तभी पास में खड़े चौकीदार ने किसानों को धमकाते हुए कहा कि चाहे जितने वीडियो बनाकर हमारी शिकायत करो, हम लोग उड़न दस्ते पर तार लेकर जाएंगे। चोर गिरफ्तार, 25 किलो जाली जब्त मामले में एसडीओ छतरपुर कार्तिक नायक ने बताया कि बिजावर वन क्षेत्र में जाली ले जाने का वीडियो सामने आया है। इसमें दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। उनसे जाली जब्त कर चौकीदार से पूछताछ की जा रही है। वहीं थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया है। जांच के बाद इस मामले में सम्मिलित सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। सटई TI रूपनारायण पटेरिया ने बताया- वन विभाग की टीम ने दो लोगों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें एक आरोपी वन विभाग का चौकीदार है, वहीं एक अन्य व्यक्ति है। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

छतरपुर में वन चौकीदार पर चोरी का आरोप, वीडियो वायरल:बिजावर क्षेत्र से जाली का तार चुराने का मामला; दो गिरफ्तार, जांच जारी
छतरपुर के बिजावर वन क्षेत्र से जंगल की सुरक्षा जाली की चोरी करने का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो कूपिया गांव के पास जंगल का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोग बाइक पर जाली का तार रखते नजर आ रहे हैं, वहीं गांव के कुछ किसान उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों का आराेप है कि पास में खड़ा वन विभाग का चौकीदार चोरों का समर्थन कर रहा था। अधिकारी मामले की जांच कर रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन परिक्षेत्र बिजावर कूपिया के पास जंगल से दो व्यक्ति वन चौकीदार की मिलीभगत से बाउंडरी का तार निकालकर ले जा रहे थे। उनके पास (MP18MW0825) बाइक थी। तभी आसपास के किसानों को घटना की जानकारी लगी और वे मौके पर पहुंचे। किसानों ने उन्हें तार चोरी करने से रोका और वीडियो बनाकर वन रेंजर से शिकायत करने की बात कही। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि, तभी पास में खड़े चौकीदार ने किसानों को धमकाते हुए कहा कि चाहे जितने वीडियो बनाकर हमारी शिकायत करो, हम लोग उड़न दस्ते पर तार लेकर जाएंगे। चोर गिरफ्तार, 25 किलो जाली जब्त मामले में एसडीओ छतरपुर कार्तिक नायक ने बताया कि बिजावर वन क्षेत्र में जाली ले जाने का वीडियो सामने आया है। इसमें दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। उनसे जाली जब्त कर चौकीदार से पूछताछ की जा रही है। वहीं थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया है। जांच के बाद इस मामले में सम्मिलित सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। सटई TI रूपनारायण पटेरिया ने बताया- वन विभाग की टीम ने दो लोगों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें एक आरोपी वन विभाग का चौकीदार है, वहीं एक अन्य व्यक्ति है। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।