जिला 326 अध्यक्षा ने इनर व्हील क्लब के सामाजिक कार्यों को सराहा, बढ़ाया हौसला

रायपुर, 25 अगस्त। इनर व्हील क्लब आफ रायपुर की एडिटर मालती चांडक ने बताया कि जिला 326 की अध्यक्षा मधु स्मिता त्रिपाठी जी का अपनी आधिकारिक यात्रा पर इनर व्हील क्लब आफ रायपुर में आगमन हुआ। यह अवसर हमारे लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि ऐसे दौरे पर हम अपने क्लब की अब तक की गतिविधियां, उपलब्धियां तथा भविष्य की योजनाओं का प्रतिवेदन जिला अध्यक्ष के सामने प्रस्तुत करते हैं हमारे क्लब ने गत अवधि में कई सेवा उन्मुख प्रकल्प पूरे किए हैं। श्रीमती चांडक ने बताया कि इनमें मुख्य रूप से-1) जिला अध्यक्ष के करकमलों से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर स्टील की चेयर्स स्थापित की गई । 2) एक सब्जी विक्रेता को छतरी भेंट की गई जिससे उसे धूप और वर्षा से सुरक्षा मिल सके 3) सिकल सेल रोग से पीडि़त एक मरीज को आर्थिक सहायता प्रदान की गई 4) मेरी किताब की 100 प्रतियां प्रकाशित कर अर्पण दिव्यांग स्कूल के बच्चों को वितरित की गई । इसी स्कूल के एक बच्चे को स्कॉलरशिप भी प्रदान की गई। इन सभी सेवा कार्यों को देखकर जिला अध्यक्षा बहुत प्रभावित हुई और क्लब के कार्यों की सराहना की तथा कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। श्रीमती चांडक ने बताया कि क्लब में 6 नए सदस्यों ने भी शपथ ली । जिला अध्यक्ष मधुस्मिताजी ने क्लब बुलेटिन का भी विमोचन किया। इस अवसर पर जिला 326 के पदाधिकारी अन्य क्लब की सदस्य एवं इनर व्हील क्लब ऑफ रायपुर की सदस्याएं बड़ी संख्या में मौजूद थीं।

जिला 326 अध्यक्षा ने इनर व्हील क्लब के सामाजिक कार्यों को सराहा, बढ़ाया हौसला
रायपुर, 25 अगस्त। इनर व्हील क्लब आफ रायपुर की एडिटर मालती चांडक ने बताया कि जिला 326 की अध्यक्षा मधु स्मिता त्रिपाठी जी का अपनी आधिकारिक यात्रा पर इनर व्हील क्लब आफ रायपुर में आगमन हुआ। यह अवसर हमारे लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि ऐसे दौरे पर हम अपने क्लब की अब तक की गतिविधियां, उपलब्धियां तथा भविष्य की योजनाओं का प्रतिवेदन जिला अध्यक्ष के सामने प्रस्तुत करते हैं हमारे क्लब ने गत अवधि में कई सेवा उन्मुख प्रकल्प पूरे किए हैं। श्रीमती चांडक ने बताया कि इनमें मुख्य रूप से-1) जिला अध्यक्ष के करकमलों से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर स्टील की चेयर्स स्थापित की गई । 2) एक सब्जी विक्रेता को छतरी भेंट की गई जिससे उसे धूप और वर्षा से सुरक्षा मिल सके 3) सिकल सेल रोग से पीडि़त एक मरीज को आर्थिक सहायता प्रदान की गई 4) मेरी किताब की 100 प्रतियां प्रकाशित कर अर्पण दिव्यांग स्कूल के बच्चों को वितरित की गई । इसी स्कूल के एक बच्चे को स्कॉलरशिप भी प्रदान की गई। इन सभी सेवा कार्यों को देखकर जिला अध्यक्षा बहुत प्रभावित हुई और क्लब के कार्यों की सराहना की तथा कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। श्रीमती चांडक ने बताया कि क्लब में 6 नए सदस्यों ने भी शपथ ली । जिला अध्यक्ष मधुस्मिताजी ने क्लब बुलेटिन का भी विमोचन किया। इस अवसर पर जिला 326 के पदाधिकारी अन्य क्लब की सदस्य एवं इनर व्हील क्लब ऑफ रायपुर की सदस्याएं बड़ी संख्या में मौजूद थीं।