धमाकेदार और मनोरंजक कार्यक्रमों की श्रृंखला लिए जेसीवीक के डायरेक्टर ने किया शंखनाद

रायपुर, 12 अगस्त। जेसीवीक डायरेक्टर जेसी आदित्य छाया राठी ने ने बताया कि जेसीआई दुर्ग भिलाई ने अपने पूर्व अध्यक्षों की उपस्थिति में अपना 51वां स्थापना दिवस अध्यक्ष जेसी योगेश राठी के मार्गदशन में मनाया . कार्यक्रम जेसी आस्था के पठन के साथ प्रारम्भ हुआ.इस अवसर पर 9 से 15 सितंबर को आयोजित जेसी सप्ताह के कार्यक्रमों का विवरण दिया। श्री राठी ने बताया कि जेसीआई दुर्ग-भिलाई प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाले जेसीवीक के लिये अनेक धमाकेदार व मनोरंजक कार्यक्रमों की श्रृंखला लेकर आया है.जेसीवीक के नामकरण की मुहिम जेसीआई दुर्ग-भिलाई के सदस्यों के बीच खुली स्पर्धा के रूप में रखी गई थी,जिसमें संस्था के सदस्य जेसी नीतेश केडिया द्वारा सुझाया गया नाम *यंगरंग 2024* सर्वसम्मति से स्वीकृत हुआ। सर्वप्रथम रविवार होने की वजह से 8 सितंबर 2024 को मिनी ओलिंपिक्स का आयोजन किया जायेगा जिसमें बैडमिंटन, चेस, टेबल टेनिस, स्विमिंग, कैरम, आदि की प्रतिस्पर्धा रखी गई है. इस कार्यक्रम के माध्यम से दुर्ग-भिलाई के लगभग 1000 खिलाड़ी बच्चों व बड़ों को जोड़ा जा रहा है. मिनी ओलिंपिक्स के मेंटर पूर्वाध्यक्ष जेसी मोनिश अम्बालिका अग्रवाल व वीपी इंचार्ज जेसी गौरव प्रकृति अग्रवाल तथा कार्यक्रम प्रभारी के रूप में जेसी संतोष कुमार, जेसी चंद्रेश राठी, जेसी प्रखर पारख, जेसी जसप्रीत सिंह, जेसी गीत पुरोहित, जेसी तोरण अटल, जेसी रितेश कुमार, जेसी सागर सक्सेरिया, जेसी नीतेश केडिया, जेसी विशाल कटारिया, जेसी लकी टावरी, जेसी कुशल सुराना, जेसीअंकित शाह, जेसी राजेश अग्रवाल, जेसी अनीश लाजऱस, जेसी पियूष अग्रवाल, एवं जेसी छितिज अग्रवाल नजर आयेंगे।

धमाकेदार और मनोरंजक कार्यक्रमों की श्रृंखला लिए जेसीवीक के डायरेक्टर ने किया शंखनाद
रायपुर, 12 अगस्त। जेसीवीक डायरेक्टर जेसी आदित्य छाया राठी ने ने बताया कि जेसीआई दुर्ग भिलाई ने अपने पूर्व अध्यक्षों की उपस्थिति में अपना 51वां स्थापना दिवस अध्यक्ष जेसी योगेश राठी के मार्गदशन में मनाया . कार्यक्रम जेसी आस्था के पठन के साथ प्रारम्भ हुआ.इस अवसर पर 9 से 15 सितंबर को आयोजित जेसी सप्ताह के कार्यक्रमों का विवरण दिया। श्री राठी ने बताया कि जेसीआई दुर्ग-भिलाई प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाले जेसीवीक के लिये अनेक धमाकेदार व मनोरंजक कार्यक्रमों की श्रृंखला लेकर आया है.जेसीवीक के नामकरण की मुहिम जेसीआई दुर्ग-भिलाई के सदस्यों के बीच खुली स्पर्धा के रूप में रखी गई थी,जिसमें संस्था के सदस्य जेसी नीतेश केडिया द्वारा सुझाया गया नाम *यंगरंग 2024* सर्वसम्मति से स्वीकृत हुआ। सर्वप्रथम रविवार होने की वजह से 8 सितंबर 2024 को मिनी ओलिंपिक्स का आयोजन किया जायेगा जिसमें बैडमिंटन, चेस, टेबल टेनिस, स्विमिंग, कैरम, आदि की प्रतिस्पर्धा रखी गई है. इस कार्यक्रम के माध्यम से दुर्ग-भिलाई के लगभग 1000 खिलाड़ी बच्चों व बड़ों को जोड़ा जा रहा है. मिनी ओलिंपिक्स के मेंटर पूर्वाध्यक्ष जेसी मोनिश अम्बालिका अग्रवाल व वीपी इंचार्ज जेसी गौरव प्रकृति अग्रवाल तथा कार्यक्रम प्रभारी के रूप में जेसी संतोष कुमार, जेसी चंद्रेश राठी, जेसी प्रखर पारख, जेसी जसप्रीत सिंह, जेसी गीत पुरोहित, जेसी तोरण अटल, जेसी रितेश कुमार, जेसी सागर सक्सेरिया, जेसी नीतेश केडिया, जेसी विशाल कटारिया, जेसी लकी टावरी, जेसी कुशल सुराना, जेसीअंकित शाह, जेसी राजेश अग्रवाल, जेसी अनीश लाजऱस, जेसी पियूष अग्रवाल, एवं जेसी छितिज अग्रवाल नजर आयेंगे।