ट्रेनों में नशे की तस्करी पर लगाम, 10 दिनों में 15.31 लाख के मादक पदार्थ जब्त

छत्तीसगढ़ संवाददाता बिलासपुर, 23जुलाई।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ट्रेनों में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिएऑपरेशन नारकोसनाम से चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। पिछले10दिनों में बिलासपुर,रायपुर और नागपुर मंडलों में की गई कार्रवाई में72.70किलो मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं,जिनकी कीमत करीब15.31लाख रुपएआंकी गई है। इस दौरान8तस्करों को गिरफ्तारकिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल ने नशे के इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए तीनों मंडलों मेंस्पेशल टास्क टीमबनाई है। साथ ही अपराध खुफिया शाखा (सीआईबी)और विशेष खुफिया शाखा (एसआईबी)को भी पूरी तरह एक्टिव कर दिया गया है। खासतौर पर उड़ीसा से आने वाली ट्रेनों पर नजर रखी जा रही है क्योंकि इन्हीं रास्तों से मादक पदार्थों की सबसे ज्यादा आवाजाही पाई गई है। आरपीएफ के मुताबिक यह अभियान सिर्फ इन दिनों तक सीमित नहीं है।पिछले ढाई वर्षों में(2023, 2024और2025) ऑपरेशन नारकोसके तहत कुल4.39करोड़ रुपएमूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं और231तस्करों को गिरफ्तारकर कानून के हवाले किया गया है।

ट्रेनों में नशे की तस्करी पर लगाम, 10 दिनों में 15.31 लाख के मादक पदार्थ जब्त
छत्तीसगढ़ संवाददाता बिलासपुर, 23जुलाई।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ट्रेनों में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिएऑपरेशन नारकोसनाम से चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। पिछले10दिनों में बिलासपुर,रायपुर और नागपुर मंडलों में की गई कार्रवाई में72.70किलो मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं,जिनकी कीमत करीब15.31लाख रुपएआंकी गई है। इस दौरान8तस्करों को गिरफ्तारकिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल ने नशे के इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए तीनों मंडलों मेंस्पेशल टास्क टीमबनाई है। साथ ही अपराध खुफिया शाखा (सीआईबी)और विशेष खुफिया शाखा (एसआईबी)को भी पूरी तरह एक्टिव कर दिया गया है। खासतौर पर उड़ीसा से आने वाली ट्रेनों पर नजर रखी जा रही है क्योंकि इन्हीं रास्तों से मादक पदार्थों की सबसे ज्यादा आवाजाही पाई गई है। आरपीएफ के मुताबिक यह अभियान सिर्फ इन दिनों तक सीमित नहीं है।पिछले ढाई वर्षों में(2023, 2024और2025) ऑपरेशन नारकोसके तहत कुल4.39करोड़ रुपएमूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं और231तस्करों को गिरफ्तारकर कानून के हवाले किया गया है।