डिंडौरी में नप सफाईकर्मी धरने पर बैठे:ऑफिस के सामने कहा-पहले निर्णय करो, फिर लौटेंगे काम पर; सीएमओ बोले-बात करते है

डिंडौरी के शहपुरा नगर परिषद के सफाईकर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कार्यालय के सामने ही गुरुवार से धरने पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों की मांग है कि अधिकारी हमारी समस्या का समाधान करें, तो हम काम पर वापस लौट जाएंगे। इस पर सीएमओ का कहना है कि बात की जा रही है। कर्मचारियों से साथ करें समान व्यवहार, समय पर दें वेतन धरने पर बैठे सफाईकर्मी अशोक वाल्मीक ने बताया कि लगभग 35 सफाईकर्मी हैं। इनमें कुछ संविदा और कुछ मस्टर वाले हैं। नपा के अधिकारी समय पर वेतन नहीं देते हैं। 2020 से स्थाईकर्मियों को एरियस का भुगतान नहीं किया जा रहा है। दीपावली त्यौहार को देखते हुए हमने सितंबर और अक्टूबर महीने का वेतन मांगा था तो महज एक महीने का भुगतान किया गया है। 10 मस्टर कर्मचारी हैं इनका दिसंबर 2023 का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सही जानकारी दे ही नहीं रहे है। इन मांगों को लेकर एसडीएम के पास भी गए थे। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। मजबूरन हमको धरना देना पड़ रहा है। जब तक हमारी समस्या का निराकरण नहीं करते हैं, तब काम पर वापस नहीं लौटेंगे। जल्द होगा निराकरण इस मामले में सीएमओ सतेंद्र सालवार का कहना है कि कर्मचारियों से बात की जा रही है। जल्दी ही निराकरण करेंगे। उम्मीद है कि सफाईकर्मी काम पर वापस लौट आएंगे।

डिंडौरी में नप सफाईकर्मी धरने पर बैठे:ऑफिस के सामने कहा-पहले निर्णय करो, फिर लौटेंगे काम पर; सीएमओ बोले-बात करते है
डिंडौरी के शहपुरा नगर परिषद के सफाईकर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कार्यालय के सामने ही गुरुवार से धरने पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों की मांग है कि अधिकारी हमारी समस्या का समाधान करें, तो हम काम पर वापस लौट जाएंगे। इस पर सीएमओ का कहना है कि बात की जा रही है। कर्मचारियों से साथ करें समान व्यवहार, समय पर दें वेतन धरने पर बैठे सफाईकर्मी अशोक वाल्मीक ने बताया कि लगभग 35 सफाईकर्मी हैं। इनमें कुछ संविदा और कुछ मस्टर वाले हैं। नपा के अधिकारी समय पर वेतन नहीं देते हैं। 2020 से स्थाईकर्मियों को एरियस का भुगतान नहीं किया जा रहा है। दीपावली त्यौहार को देखते हुए हमने सितंबर और अक्टूबर महीने का वेतन मांगा था तो महज एक महीने का भुगतान किया गया है। 10 मस्टर कर्मचारी हैं इनका दिसंबर 2023 का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सही जानकारी दे ही नहीं रहे है। इन मांगों को लेकर एसडीएम के पास भी गए थे। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। मजबूरन हमको धरना देना पड़ रहा है। जब तक हमारी समस्या का निराकरण नहीं करते हैं, तब काम पर वापस नहीं लौटेंगे। जल्द होगा निराकरण इस मामले में सीएमओ सतेंद्र सालवार का कहना है कि कर्मचारियों से बात की जा रही है। जल्दी ही निराकरण करेंगे। उम्मीद है कि सफाईकर्मी काम पर वापस लौट आएंगे।