दंतेवाड़ा में बाईपास पुल बाढ़ में ध्वस्त

छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा 27 अगस्त। दंतेवाड़ा जिले में विगत मंगलवार को तूफानी बारिश की वजह से सार्वजनिक संपत्तियों को अभूतपूर्व क्षति पहुंची। जिससे वाहनों के आवागमन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि विगत मंगलवार को तूफानी बारिश आसमान से आपदा के रूप में बरसी। इस दौरान जिले के अधिकांश पुल और पुलिया जल मग्न हो गए। इस दौरान सर्वाधिक बड़ी क्षति चितालंका बाईपास सडक़ स्थित उच्च स्तरीय पुल को पहुंची। मूसलाधार बारिश की वजह से दोपहर बाद पुल जलमग्न हो गया। नदी के जल का प्रवाह इतना तीव्र था जिससे समूचा पुल धराशायी हो गया। पल के अवशेष भी नजर नहीं आ रहे हैं। रेलिंग पहुंची कई मीटर दूर इस उच्च स्तरीय पुल की रेलिंग जल के तीव्र प्रवाह में टूटकर कई मीटर दूर जा गिरी। पुल की दोनों हिस्सों की रेलिंग टूट कर नदी में समा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुल धराशायी होने का धमाका उनके घरों तक सुनाई दिया।

दंतेवाड़ा में बाईपास पुल बाढ़ में ध्वस्त
छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा 27 अगस्त। दंतेवाड़ा जिले में विगत मंगलवार को तूफानी बारिश की वजह से सार्वजनिक संपत्तियों को अभूतपूर्व क्षति पहुंची। जिससे वाहनों के आवागमन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि विगत मंगलवार को तूफानी बारिश आसमान से आपदा के रूप में बरसी। इस दौरान जिले के अधिकांश पुल और पुलिया जल मग्न हो गए। इस दौरान सर्वाधिक बड़ी क्षति चितालंका बाईपास सडक़ स्थित उच्च स्तरीय पुल को पहुंची। मूसलाधार बारिश की वजह से दोपहर बाद पुल जलमग्न हो गया। नदी के जल का प्रवाह इतना तीव्र था जिससे समूचा पुल धराशायी हो गया। पल के अवशेष भी नजर नहीं आ रहे हैं। रेलिंग पहुंची कई मीटर दूर इस उच्च स्तरीय पुल की रेलिंग जल के तीव्र प्रवाह में टूटकर कई मीटर दूर जा गिरी। पुल की दोनों हिस्सों की रेलिंग टूट कर नदी में समा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुल धराशायी होने का धमाका उनके घरों तक सुनाई दिया।