दूरसंचार सेवाओं में सुधार की मांग:सांसदों ने उठाई ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या, मार्च तक नए टॉवर लगेंगे, मूंदड़ा का सम्मान
दूरसंचार सेवाओं में सुधार की मांग:सांसदों ने उठाई ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या, मार्च तक नए टॉवर लगेंगे, मूंदड़ा का सम्मान
उपभोक्ताओं के काम जीरो टोलेरेंस की नीति पर होने चाहिए। काम में देरी से बीएसएनएल के साथ सरकार की छवि पर भी असर पड़ता है। यह बात सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर संभाग की दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही। आपने कहा कि फाइबर ब्राडबैंड कनेक्शन ख़राब होने के एक घंटे में ठीक होना चाहिए। आपने 4जी सेवा को अतिशीघ्र प्रारम्भ करने का आग्रह किया। इस अवसर पर लगातार 32 वर्ष से सदस्य बने रहने पर रामस्वरूप मूंदड़ा का सम्मान किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा परेशानी : पाटिल बैठक में खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी नेटवर्क नहीं मिलता है। आज जो भी समस्या उठाई गई है उन सबका निराकरण अगली बैठक के पूर्व हो जाना चाहिए। खंडवा के सांसद पाटिल ने कहा कि मेरी लोक सभा में कई क्षेत्रों में नेटवर्क नहीं होने से हमारी पार्टी का सदस्यता अभियान भी पिछड़ गया। आदिवासी क्षेत्रों को देश से जोड़ने की जरूरत : डॉ सोलंकी राज्य सभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी ने कहा कि आदिवासी जिलों में नेटवर्क स्थिति बेहद ख़राब है। अस्सी प्रतिशत पंचायतों पर कनेक्शन नहीं चल पा रहे हैं। इन पर तुरंत ध्यान देना चाहिए। मूंदड़ा का किया सम्मान बैठक में लगातार 32 वर्ष तक दूरसंचार समिति के सदस्य बने रहने पर तीनों सांसदों ने रामस्वरूप मूंदडा का सम्मान किया। खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी से आए सदस्यों ने भी अपनी समस्या बैठक में रखी। महाप्रबंधक पंकज उपाध्याय ने बताया कि अब उपभोक्ता अपने एफटीटीएच कनेक्शन पर टीवी की सेवाएं भी प्राप्त कर सकेंगे। आपने बताया कि बीएसएनएल के नए टावर लगाने का काम मार्च 25 तक पूरा हो जायेगा। बैठक में डीजीएम एम एल वर्मा, जितेंद्र भास्कर, वर्षा झा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
उपभोक्ताओं के काम जीरो टोलेरेंस की नीति पर होने चाहिए। काम में देरी से बीएसएनएल के साथ सरकार की छवि पर भी असर पड़ता है। यह बात सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर संभाग की दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही। आपने कहा कि फाइबर ब्राडबैंड कनेक्शन ख़राब होने के एक घंटे में ठीक होना चाहिए। आपने 4जी सेवा को अतिशीघ्र प्रारम्भ करने का आग्रह किया। इस अवसर पर लगातार 32 वर्ष से सदस्य बने रहने पर रामस्वरूप मूंदड़ा का सम्मान किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा परेशानी : पाटिल बैठक में खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी नेटवर्क नहीं मिलता है। आज जो भी समस्या उठाई गई है उन सबका निराकरण अगली बैठक के पूर्व हो जाना चाहिए। खंडवा के सांसद पाटिल ने कहा कि मेरी लोक सभा में कई क्षेत्रों में नेटवर्क नहीं होने से हमारी पार्टी का सदस्यता अभियान भी पिछड़ गया। आदिवासी क्षेत्रों को देश से जोड़ने की जरूरत : डॉ सोलंकी राज्य सभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी ने कहा कि आदिवासी जिलों में नेटवर्क स्थिति बेहद ख़राब है। अस्सी प्रतिशत पंचायतों पर कनेक्शन नहीं चल पा रहे हैं। इन पर तुरंत ध्यान देना चाहिए। मूंदड़ा का किया सम्मान बैठक में लगातार 32 वर्ष तक दूरसंचार समिति के सदस्य बने रहने पर तीनों सांसदों ने रामस्वरूप मूंदडा का सम्मान किया। खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी से आए सदस्यों ने भी अपनी समस्या बैठक में रखी। महाप्रबंधक पंकज उपाध्याय ने बताया कि अब उपभोक्ता अपने एफटीटीएच कनेक्शन पर टीवी की सेवाएं भी प्राप्त कर सकेंगे। आपने बताया कि बीएसएनएल के नए टावर लगाने का काम मार्च 25 तक पूरा हो जायेगा। बैठक में डीजीएम एम एल वर्मा, जितेंद्र भास्कर, वर्षा झा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।