दृष्टिबाधित स्कूल के खिलाडिय़ों ने नेशनल में जीते 3 मेडल
दृष्टिबाधित स्कूल के खिलाडिय़ों ने नेशनल में जीते 3 मेडल
नेशनल ब्लाइंड स्पोट्र्स चैम्पियनशिप 2024 में बढ़ाया बागबाहरा का मान
छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद,17 दिसंबर। बागबाहरा विकासखंड के ग्राम करंमापटपर स्थित फॉच्र्यून नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक स्कूल के खिलाडिय़ों ने नडियाद गुजरात के एथलेटिक्स स्पोर्ट ग्राउंड में आयोजित 23वें नेशनल ब्लाइंड स्पोट्र्स चैंपियनशिप 2024 में भाग लेकर टी 11 केटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
संस्था के डायरेक्टर निरंजन साहू के नेतृत्व में दानवीर सिंगरोल, शेख समीर रश्मि साहू ऑफिशियल अधिकारी के रूप में खिलाड़ी लकी यादव, श्रीति प्रधान, प्रीति यादव, भूपेंद्र पटेल को लेकर नडियाद गुजरात के नेशनल चैंपियनशिप स्पर्धा में शामिल हुए जहां खिलाडय़िों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
यहां लकी यादव ने 1500 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल तथा लकी यादव ने ही 400 मीटर रेस में दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता। श्रीति प्रधान ने 400 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। इस कड़ी में प्रीति यादव ने लॉन्ग जंप में तथा भूपेंद्र पटेल ने 400 मीटर रेस, 1500 मीटर रेस में भाग लेकर खेल का प्रदर्शन किया।
संस्था के संस्थापक सदस्य डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही मोबाइल पर निरंतर संपर्क में रहकर हौसला अफजाई करते रहे तथा 3 ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर खिलाडिय़ों एवम संचालक निरंजन साहू से चर्चा कर हर्ष व्यक्त किया।
फॉच्र्यून के खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर संगीता सिंह उप संचालक जिला समाज कल्याण विभाग, मनोज घृतलहरे जिला क्रीड़ा अधिकारी, अतुल बग्गा, भूपेंद्र ठाकुर, पारस चोपड़ा, डिकेश टंडन सचिव स्टेट पारा स्पोट्र्स एसोसिएशन, संस्था के सदस्य, ग्रामवासी एवं स्टाफ ने भी हर्ष व्यक्त किया।
नेशनल ब्लाइंड स्पोट्र्स चैम्पियनशिप 2024 में बढ़ाया बागबाहरा का मान
छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद,17 दिसंबर। बागबाहरा विकासखंड के ग्राम करंमापटपर स्थित फॉच्र्यून नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक स्कूल के खिलाडिय़ों ने नडियाद गुजरात के एथलेटिक्स स्पोर्ट ग्राउंड में आयोजित 23वें नेशनल ब्लाइंड स्पोट्र्स चैंपियनशिप 2024 में भाग लेकर टी 11 केटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
संस्था के डायरेक्टर निरंजन साहू के नेतृत्व में दानवीर सिंगरोल, शेख समीर रश्मि साहू ऑफिशियल अधिकारी के रूप में खिलाड़ी लकी यादव, श्रीति प्रधान, प्रीति यादव, भूपेंद्र पटेल को लेकर नडियाद गुजरात के नेशनल चैंपियनशिप स्पर्धा में शामिल हुए जहां खिलाडय़िों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
यहां लकी यादव ने 1500 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल तथा लकी यादव ने ही 400 मीटर रेस में दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता। श्रीति प्रधान ने 400 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। इस कड़ी में प्रीति यादव ने लॉन्ग जंप में तथा भूपेंद्र पटेल ने 400 मीटर रेस, 1500 मीटर रेस में भाग लेकर खेल का प्रदर्शन किया।
संस्था के संस्थापक सदस्य डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही मोबाइल पर निरंतर संपर्क में रहकर हौसला अफजाई करते रहे तथा 3 ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर खिलाडिय़ों एवम संचालक निरंजन साहू से चर्चा कर हर्ष व्यक्त किया।
फॉच्र्यून के खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर संगीता सिंह उप संचालक जिला समाज कल्याण विभाग, मनोज घृतलहरे जिला क्रीड़ा अधिकारी, अतुल बग्गा, भूपेंद्र ठाकुर, पारस चोपड़ा, डिकेश टंडन सचिव स्टेट पारा स्पोट्र्स एसोसिएशन, संस्था के सदस्य, ग्रामवासी एवं स्टाफ ने भी हर्ष व्यक्त किया।