नगर परिषद पीपलरावां के 10 पार्षद पहुंचे कलेक्टर ऑफिस:आवेदन सौंपकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

पीपलरावां नगर परिषद के 10 पार्षद मंगलवार को कलेक्टर पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर ऋषव गुप्ता से नगर परिषद अध्यक्ष कविता शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की। आवेदन देने वाले पार्षदों में दो निर्दलीय सात भाजपा और एक बसपा के पार्षद थे। पार्षदों ने आवेदन में उल्लेख करते हुए बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष ने 12 अगस्त 2022 को चार्ज ग्रहण किया, तब से आज दिनांक तक परिषद में 250 से अधिक प्रस्ताव लाए गए इनमें से 50 प्रस्ताव पर भी काम नहीं हुआ। नियमानुसार हर दो महीने में एक बार परिषद की बैठक आयोजित होना चाहिए, लेकिन 11 मार्च 2024 से विशेष सम्मेलन के बाद आज तक सम्मेलन नहीं हुआ। वार्ड नंबर 13 के पार्षद राधेश्याम बरेठा ने बताया कि हम पीपलरावां से 10 पार्षद कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे। हमारे नगर पंचायत अध्यक्ष कविता शर्मा के दो साल पूरे हो चुके है। इस दो साल में हमें हमारे वार्ड में कोई विकास काम नहीं दिखा है। हमारे जनहितेशी विकास कार्याे में बहुत सारी बाधाएं आ रही है। इस वजह से हमने उनमें विश्वास खो दिया है। हम उनके लिए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कलेक्टर साहब को आवेदन देने आए थे। हमें कलेक्टर ने कहा है कि नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी। मामले को लेकर कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि पीपलरावां नगर पंचायत से 10 पार्षदजन आए थे। उन्होंने परिषद के अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित करने कि लिए एक प्रस्ताव दिया गया है। प्रस्ताव के आधार पर यहां से निर्देश सुसंगत धाराओंं के अंतर्गत सीएमओ पीपलरावां को भेजे जाएंगे। वह वहां पर पार्षददल की बैठक करवाए और प्रस्ताव पर आगामी कार्रवाई करेंगे ।

नगर परिषद पीपलरावां के 10 पार्षद पहुंचे कलेक्टर ऑफिस:आवेदन सौंपकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग
पीपलरावां नगर परिषद के 10 पार्षद मंगलवार को कलेक्टर पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर ऋषव गुप्ता से नगर परिषद अध्यक्ष कविता शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की। आवेदन देने वाले पार्षदों में दो निर्दलीय सात भाजपा और एक बसपा के पार्षद थे। पार्षदों ने आवेदन में उल्लेख करते हुए बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष ने 12 अगस्त 2022 को चार्ज ग्रहण किया, तब से आज दिनांक तक परिषद में 250 से अधिक प्रस्ताव लाए गए इनमें से 50 प्रस्ताव पर भी काम नहीं हुआ। नियमानुसार हर दो महीने में एक बार परिषद की बैठक आयोजित होना चाहिए, लेकिन 11 मार्च 2024 से विशेष सम्मेलन के बाद आज तक सम्मेलन नहीं हुआ। वार्ड नंबर 13 के पार्षद राधेश्याम बरेठा ने बताया कि हम पीपलरावां से 10 पार्षद कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे। हमारे नगर पंचायत अध्यक्ष कविता शर्मा के दो साल पूरे हो चुके है। इस दो साल में हमें हमारे वार्ड में कोई विकास काम नहीं दिखा है। हमारे जनहितेशी विकास कार्याे में बहुत सारी बाधाएं आ रही है। इस वजह से हमने उनमें विश्वास खो दिया है। हम उनके लिए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कलेक्टर साहब को आवेदन देने आए थे। हमें कलेक्टर ने कहा है कि नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी। मामले को लेकर कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि पीपलरावां नगर पंचायत से 10 पार्षदजन आए थे। उन्होंने परिषद के अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित करने कि लिए एक प्रस्ताव दिया गया है। प्रस्ताव के आधार पर यहां से निर्देश सुसंगत धाराओंं के अंतर्गत सीएमओ पीपलरावां को भेजे जाएंगे। वह वहां पर पार्षददल की बैठक करवाए और प्रस्ताव पर आगामी कार्रवाई करेंगे ।