नशीली दवा संग 2 पकड़ाए

छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद, 26 फरवरी। कोतवाली पुलिस ने स्टेशन रोड गुरूद्वारा के सामने से दो युवकों के पास से करीब 58 हजार रुपए की नशीली दवा बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 21, 22 नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरूद्वारा के सामने घेराबंदी कर वार्ड 17 मौहारीभाठा निवासी प्रवीण साव उर्फ बोडे (31) और वार्ड 11 बंगलापारा, तुमगांव निवासी मनोज डांडेकर (23) को पकड़ा। पुलिस ने युवकों की तलाशी ली तो सफेद रंग के झोले में भारी मात्रा में नशीला टेबलेट मिला। जिसके संबंध में उनके पास कोई दस्तावेज नहीं था। आरोपियों के पास 40 पैकेट नशीली दवाइयां, 39 पैकेट के प्रत्येक पैकेट में 18-18 स्ट्रीप (पत्ता) प्रत्येक स्ट्रीप में 08-08 कैप्सूल एवं एक पैकेट में 15 स्ट्रीप जिसके प्रत्येक स्ट्रीप में 08-08 कैप्सूल कुल जुमला 717 स्ट्रीप कुल 5736 कैप्सूल कुल कीमती 57 हजार 933.60 रुपए बरामद किया है।

नशीली दवा संग 2 पकड़ाए
छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद, 26 फरवरी। कोतवाली पुलिस ने स्टेशन रोड गुरूद्वारा के सामने से दो युवकों के पास से करीब 58 हजार रुपए की नशीली दवा बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 21, 22 नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरूद्वारा के सामने घेराबंदी कर वार्ड 17 मौहारीभाठा निवासी प्रवीण साव उर्फ बोडे (31) और वार्ड 11 बंगलापारा, तुमगांव निवासी मनोज डांडेकर (23) को पकड़ा। पुलिस ने युवकों की तलाशी ली तो सफेद रंग के झोले में भारी मात्रा में नशीला टेबलेट मिला। जिसके संबंध में उनके पास कोई दस्तावेज नहीं था। आरोपियों के पास 40 पैकेट नशीली दवाइयां, 39 पैकेट के प्रत्येक पैकेट में 18-18 स्ट्रीप (पत्ता) प्रत्येक स्ट्रीप में 08-08 कैप्सूल एवं एक पैकेट में 15 स्ट्रीप जिसके प्रत्येक स्ट्रीप में 08-08 कैप्सूल कुल जुमला 717 स्ट्रीप कुल 5736 कैप्सूल कुल कीमती 57 हजार 933.60 रुपए बरामद किया है।