पतोरा पंचायत के कार्य को देखने पहुंची ओडिशा के अफसर -जनप्रतिनिधि

छत्तीसगढ़ संवाददाता उतई, 21 दिसंबर। उड़ीसा राज्य के पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का छत्तीसगढ़ राज्य के उत्कृष्ट पंचायत के अध्ययन भ्रमण के लिए जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत पतोरा पहुंचे। एसआईआरडी ओडिशा स्वाति तन्मया मिश्रा, चिरंजीबी मोहराना, चैतन्य जानी, जालंधर नायक, मुना पद्मिनी, गोपीनाथ मोहराना, प्रदीप कुमार बारीक रमेश साबर, ऋतु प्रभा गोम्नगा, सामरी तंगुलु, शिबानी मंगराज, श्रीराम प्रसाद मोहंती, सुदर्शन कापे, सुंदरू पीडिका, तपन कुमार चक्रबती सरपंच, जी पी डी ओ गोपाल चंद्र मिश्रा, हेमंता कुमार भुयान, स्वागतिका गोपाल, पी ई ओ धीरज कुमार साहू, हर्षित धाली, राजलक्ष्मी सिंह, राजेश कुमार पटनायक, राकेश कुमार साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष रायगड़ा सामरी तंगुलु, जिला पंचायत खोरधा उपाध्यक्ष गोपीनाथ मोहराना, जिला पंचायत सदस्य सरस्वती मांझी, रघु जानी, चेयरपर्सन पी एस दाऊद खरा, काईना किंबका, राजेस्वरी किलो, द्वारा फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट , सेग्रिगेसन यार्ड, सामुदायिक शौचालय, मृत पशु समाधि, एको ब्रिक्स, बर्तन बैंक, पुस्तकालय, पंचायत भवन का भ्रमण किया उड़ीसा से आये जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने ग्राम पंचायत में हुए निर्माण एवं विकास कार्यों की सराहना की इस तरह से आगे आकर कार्य करने वाली कम ही पंचायत है। ग्राम पंचायत पतोरा की कार्यवाहक सरपंच तनुजा साहू ने अथितियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं ग्राम पंचायत की अथिति देवो भव के अनुरूप कलम भेंट किया गया। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन स्वेता यदु, हलधर देवांगन, सचिव महेंद्र साहू, वरिष्ट आंतरिक लेखापरीक्षण एवं करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत पाटन सी एल भुआर्य, पंच कुमारी साहू, रूखमणी ठाकुर, मालती ठाकुर, देवसर देवांगन, गोपेश साहू, समूह की महिलाएं आदि उपस्थित थे।

पतोरा पंचायत के कार्य को देखने पहुंची ओडिशा के अफसर -जनप्रतिनिधि
छत्तीसगढ़ संवाददाता उतई, 21 दिसंबर। उड़ीसा राज्य के पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का छत्तीसगढ़ राज्य के उत्कृष्ट पंचायत के अध्ययन भ्रमण के लिए जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत पतोरा पहुंचे। एसआईआरडी ओडिशा स्वाति तन्मया मिश्रा, चिरंजीबी मोहराना, चैतन्य जानी, जालंधर नायक, मुना पद्मिनी, गोपीनाथ मोहराना, प्रदीप कुमार बारीक रमेश साबर, ऋतु प्रभा गोम्नगा, सामरी तंगुलु, शिबानी मंगराज, श्रीराम प्रसाद मोहंती, सुदर्शन कापे, सुंदरू पीडिका, तपन कुमार चक्रबती सरपंच, जी पी डी ओ गोपाल चंद्र मिश्रा, हेमंता कुमार भुयान, स्वागतिका गोपाल, पी ई ओ धीरज कुमार साहू, हर्षित धाली, राजलक्ष्मी सिंह, राजेश कुमार पटनायक, राकेश कुमार साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष रायगड़ा सामरी तंगुलु, जिला पंचायत खोरधा उपाध्यक्ष गोपीनाथ मोहराना, जिला पंचायत सदस्य सरस्वती मांझी, रघु जानी, चेयरपर्सन पी एस दाऊद खरा, काईना किंबका, राजेस्वरी किलो, द्वारा फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट , सेग्रिगेसन यार्ड, सामुदायिक शौचालय, मृत पशु समाधि, एको ब्रिक्स, बर्तन बैंक, पुस्तकालय, पंचायत भवन का भ्रमण किया उड़ीसा से आये जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने ग्राम पंचायत में हुए निर्माण एवं विकास कार्यों की सराहना की इस तरह से आगे आकर कार्य करने वाली कम ही पंचायत है। ग्राम पंचायत पतोरा की कार्यवाहक सरपंच तनुजा साहू ने अथितियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं ग्राम पंचायत की अथिति देवो भव के अनुरूप कलम भेंट किया गया। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन स्वेता यदु, हलधर देवांगन, सचिव महेंद्र साहू, वरिष्ट आंतरिक लेखापरीक्षण एवं करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत पाटन सी एल भुआर्य, पंच कुमारी साहू, रूखमणी ठाकुर, मालती ठाकुर, देवसर देवांगन, गोपेश साहू, समूह की महिलाएं आदि उपस्थित थे।