प्रीमियम राशि और किराये का भुगतान नहीं, 21 दुकानें सील
प्रीमियम राशि और किराये का भुगतान नहीं, 21 दुकानें सील
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजपुर, 29 अगस्त। नगरीय निकाय में नीलामी के दौरान लिए गए दुकानों के प्रीमियम राशि जमा नहीं होने और किराये की राशि का भुगतान बकाया होने के कारण नगरीय प्रशासन ने लगभग 21 दुकानों को सील किया।
नगरीय प्रशासन द्वारा वर्ष 2016 में बस स्टैंड में 15 दुकानों सहित वर्ष 2021 में महुआपारा में 15 एवं वर्ष 2025 में डेली सब्जी मार्केट में 12 दुकानों को खुली बोली के माध्यम से नीलामी की गई थी। दुकान नीलामी के दौरान खुली बोली में बस स्टैंड स्थित दुकानों के लिए राजपुर के दुकानदारों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया था। नीलामी के दौरान बस स्टैंड की कई दुकानें 12 से 15 लाख रुपये की बोली लगाई गई थी, जिसके बाद आवंटित दुकानदारों को दुकानों की प्रीमियम की राशि किश्तों के रूप में जमा अनुबंध की प्रक्रिया पूरा करना था। परंतु इस मामले में दुकानदारों ने न तो समय पर प्रीमियम की राशि जमा की और न ही दुकानों के किराये की राशि जमा की।
मुख्य नगर पंचायत अधिकारी रविंद्र लाल ने बताया कि बस स्टैंड डेली सब्जी मार्केट सहित महुआपारा में नगर पंचायत द्वारा निर्मित 42 दुकानों का नीलामी की गई थी। नीलामी के वक्त दुकानदारों ने कुछ पैसा जमा किया गया था इसके बाद दुकानदारों ने ना तो प्रीमियम की राशि जमा की और ना ही दुकान के किराए की राशि जमा की जिसके कारण दुकानदारों को पूर्व में नगर पंचायत द्वारा दो माह के दौरान तीन बार नोटिस दिया जा चुका था। नोटिस देने के बाद भी इन्होंने ना तो प्रिमियम की राशि पटाई और न ही अनुबंध कराया और किराए की राशि भी लंबित है इस कारण से दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि दुकानदारों को यदि कोई समस्या थी तो दुकानदार नगर पंचायत में आकर लिखित सूचना करते। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा अंतिम सूचना 22 अगस्त दिन शुक्रवार को दी गई थी, जिसमें 48 घंटे में दुकानदारों को जवाब देने हेतु कहा गया था तथा 48 घंटे के समय पश्चात मुनादी भी कराई गई थी। परंतु दुकानदारों ने कोई जवाब या दावा आपत्ति नहीं किया, जिससे दुकानों को सील बंद की कार्रवाई करना पड़ा।
उन्होंने बताया कि दुकानदारों से प्रीमियम की कुल राशि बस स्टैंड में बकाया 3094500/- रुपये, महुआपारा में 715500/- रुपये की राशि बकाया है। उन्होंने बताया कि महुआपारा में 3 दुकानदारों ने अपनी दुकानें सलेंडर कर दिया है उनकी अमानत राशि जप्त की गई है और उन दुकानों का दुबारा टेंडर किया जाएगा।
गौरतलब है कि बस स्टैंड में 15 में से 6 दुकानें महुआपारा में 15 में 5 दुकानें एवँ डेली सब्जी मार्केट में 12 दुकानों में से 10 दुकानों को सील किया गया है। सब्जी मार्केट में 10 दुकानदारों ने अब तक अपना प्रीमियम कि राशि जमा नही करने के कारण नगरीय प्रशासन विभाग उन 10 दुकानों को दुबारा टेंडर करेगी।
कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सालिक राम गुप्ता,मुख्य नगर पंचायत अधिकारी रविंद्र लाल,दयाशंकर गुप्ता,जय सिंह सहित पुलिस विभाग के टीम उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजपुर, 29 अगस्त। नगरीय निकाय में नीलामी के दौरान लिए गए दुकानों के प्रीमियम राशि जमा नहीं होने और किराये की राशि का भुगतान बकाया होने के कारण नगरीय प्रशासन ने लगभग 21 दुकानों को सील किया।
नगरीय प्रशासन द्वारा वर्ष 2016 में बस स्टैंड में 15 दुकानों सहित वर्ष 2021 में महुआपारा में 15 एवं वर्ष 2025 में डेली सब्जी मार्केट में 12 दुकानों को खुली बोली के माध्यम से नीलामी की गई थी। दुकान नीलामी के दौरान खुली बोली में बस स्टैंड स्थित दुकानों के लिए राजपुर के दुकानदारों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया था। नीलामी के दौरान बस स्टैंड की कई दुकानें 12 से 15 लाख रुपये की बोली लगाई गई थी, जिसके बाद आवंटित दुकानदारों को दुकानों की प्रीमियम की राशि किश्तों के रूप में जमा अनुबंध की प्रक्रिया पूरा करना था। परंतु इस मामले में दुकानदारों ने न तो समय पर प्रीमियम की राशि जमा की और न ही दुकानों के किराये की राशि जमा की।
मुख्य नगर पंचायत अधिकारी रविंद्र लाल ने बताया कि बस स्टैंड डेली सब्जी मार्केट सहित महुआपारा में नगर पंचायत द्वारा निर्मित 42 दुकानों का नीलामी की गई थी। नीलामी के वक्त दुकानदारों ने कुछ पैसा जमा किया गया था इसके बाद दुकानदारों ने ना तो प्रीमियम की राशि जमा की और ना ही दुकान के किराए की राशि जमा की जिसके कारण दुकानदारों को पूर्व में नगर पंचायत द्वारा दो माह के दौरान तीन बार नोटिस दिया जा चुका था। नोटिस देने के बाद भी इन्होंने ना तो प्रिमियम की राशि पटाई और न ही अनुबंध कराया और किराए की राशि भी लंबित है इस कारण से दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि दुकानदारों को यदि कोई समस्या थी तो दुकानदार नगर पंचायत में आकर लिखित सूचना करते। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा अंतिम सूचना 22 अगस्त दिन शुक्रवार को दी गई थी, जिसमें 48 घंटे में दुकानदारों को जवाब देने हेतु कहा गया था तथा 48 घंटे के समय पश्चात मुनादी भी कराई गई थी। परंतु दुकानदारों ने कोई जवाब या दावा आपत्ति नहीं किया, जिससे दुकानों को सील बंद की कार्रवाई करना पड़ा।
उन्होंने बताया कि दुकानदारों से प्रीमियम की कुल राशि बस स्टैंड में बकाया 3094500/- रुपये, महुआपारा में 715500/- रुपये की राशि बकाया है। उन्होंने बताया कि महुआपारा में 3 दुकानदारों ने अपनी दुकानें सलेंडर कर दिया है उनकी अमानत राशि जप्त की गई है और उन दुकानों का दुबारा टेंडर किया जाएगा।
गौरतलब है कि बस स्टैंड में 15 में से 6 दुकानें महुआपारा में 15 में 5 दुकानें एवँ डेली सब्जी मार्केट में 12 दुकानों में से 10 दुकानों को सील किया गया है। सब्जी मार्केट में 10 दुकानदारों ने अब तक अपना प्रीमियम कि राशि जमा नही करने के कारण नगरीय प्रशासन विभाग उन 10 दुकानों को दुबारा टेंडर करेगी।
कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सालिक राम गुप्ता,मुख्य नगर पंचायत अधिकारी रविंद्र लाल,दयाशंकर गुप्ता,जय सिंह सहित पुलिस विभाग के टीम उपस्थित थे।