बड़वानी में 6775 रुपए के अधिकतम भाव पर बिका कपास:कृषि मंडी में सुबह से देर शाम तक चली नीलामी, 1176 क्विंटल रही कपास की आवक - Breaking News in Hindi | Latest News in Hindi
बड़वानी में 6775 रुपए के अधिकतम भाव पर बिका कपास:कृषि मंडी में सुबह से देर शाम तक चली नीलामी, 1176 क्विंटल रही कपास की आवक
बड़वानी में 6775 रुपए के अधिकतम भाव पर बिका कपास:कृषि मंडी में सुबह से देर शाम तक चली नीलामी, 1176 क्विंटल रही कपास की आवक
बड़वानी की कृषि मंडी में रविवार को कपास की बंपर आवक दर्ज की गई। पिछले हफ्तों के मुकाबले इस बार कपास के भावों में भी सुधार देखने को मिला। मंडी में सुबह से देर शाम तक नीलामी का सिलसिला चला। पहले जमीन पर रखे पोटलों की हुई नीलामी मंडी परिसर में टिनशेड के नीचे बैलगाड़ियों और अन्य वाहनों की लंबी कतारें लगी थीं। वहीं, मंडी के पिछले हिस्से में जमीन पर सैकड़ों पोटलों को कतारबद्ध रखकर नीलामी की गई। मंडी प्रशासन ने पहले जमीन पर रखे पोटलों की नीलामी की, जिसके बाद वाहनों और बैलगाड़ियों में भरे कपास को नीलाम किया गया। इस प्रक्रिया के कारण नीलामी की गति धीमी रही। गुणवत्ता के आधार पर कपास का भाव तय व्यापारियों के अनुसार, कपास का भाव उसकी गुणवत्ता के आधार पर तय किया गया। किसानों ने भी कपास के भावों को संतोषजनक बताया। हालांकि, कुछ किसानों का कपास कमजोर गुणवत्ता का होने के कारण उन्हें 2175 रुपए प्रति क्विंटल तक का भाव मिला। मंडी प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, इस सप्ताह कपास की कुल आवक 1176 क्विंटल रही। इसमें कई पोटले, 30 वाहन और 10 बैलगाड़ियों से किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंचे थे। अधिकतम भाव 6775 रुपए, न्यूनतम भाव 2175 रुपए और मॉडल भाव 5000 रुपए प्रति क्विंटल रहा। गर्मी और बारिश में बोया गया कपास अब खेतों से निकलना शुरू हो गया है। लगातार बारिश से कपास को नुकसान पहुंचा था, लेकिन मौसम साफ होने के बाद अब बंपर आवक हो रही है।
बड़वानी की कृषि मंडी में रविवार को कपास की बंपर आवक दर्ज की गई। पिछले हफ्तों के मुकाबले इस बार कपास के भावों में भी सुधार देखने को मिला। मंडी में सुबह से देर शाम तक नीलामी का सिलसिला चला। पहले जमीन पर रखे पोटलों की हुई नीलामी मंडी परिसर में टिनशेड के नीचे बैलगाड़ियों और अन्य वाहनों की लंबी कतारें लगी थीं। वहीं, मंडी के पिछले हिस्से में जमीन पर सैकड़ों पोटलों को कतारबद्ध रखकर नीलामी की गई। मंडी प्रशासन ने पहले जमीन पर रखे पोटलों की नीलामी की, जिसके बाद वाहनों और बैलगाड़ियों में भरे कपास को नीलाम किया गया। इस प्रक्रिया के कारण नीलामी की गति धीमी रही। गुणवत्ता के आधार पर कपास का भाव तय व्यापारियों के अनुसार, कपास का भाव उसकी गुणवत्ता के आधार पर तय किया गया। किसानों ने भी कपास के भावों को संतोषजनक बताया। हालांकि, कुछ किसानों का कपास कमजोर गुणवत्ता का होने के कारण उन्हें 2175 रुपए प्रति क्विंटल तक का भाव मिला। मंडी प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, इस सप्ताह कपास की कुल आवक 1176 क्विंटल रही। इसमें कई पोटले, 30 वाहन और 10 बैलगाड़ियों से किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंचे थे। अधिकतम भाव 6775 रुपए, न्यूनतम भाव 2175 रुपए और मॉडल भाव 5000 रुपए प्रति क्विंटल रहा। गर्मी और बारिश में बोया गया कपास अब खेतों से निकलना शुरू हो गया है। लगातार बारिश से कपास को नुकसान पहुंचा था, लेकिन मौसम साफ होने के बाद अब बंपर आवक हो रही है।