भोपाल उत्सव मेले का समापन:राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने उड़ाए बैलून, सामाजिक कार्यों की सराहना
भोपाल उत्सव मेले का समापन:राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने उड़ाए बैलून, सामाजिक कार्यों की सराहना
राजधानी के लिए विगत 52 दिनों से खुशी और उत्साह का कारण बने भोपाल उत्सव मेले का समापन 5 जनवरी (रविवार) को राज्यपाल मंगु भाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। समापन समारोह में राज्यपाल और मेले के पदाधिकारियों ने विश्व शांति की कामना के साथ बैलून उड़ाए। इस मौके पर राज्यपाल ने भोपाल उत्सव मेला समिति के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी इस तरह के सेवा कार्यों में शामिल होना चाहिए। राज्यपाल ने विशेष रूप से समिति की आय को सेवा कार्यों, चिकित्सा, शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में लगाने की सराहना की। राज्यपाल ने स्वर्गीय रमेश अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा समाज सेवा को प्राथमिकता दी। इस अवसर पर भास्कर ग्रुप के प्रमुख सुधीर अग्रवाल भी उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में स्वर्गीय रमेश अग्रवाल का स्मरण करते हुए कहा, "हम उनकी भावनाओं के अनुरूप समाज सेवा के कार्यों को बढ़ावा देंगे और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के चेहरे पर भी मुस्कान लाने का प्रयास करेंगे।" समारोह में राज्यपाल महोदय ने समिति के कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता, समदड़िया ग्रुप के डायरेक्टर नवीन राय, सीजेपी व्यवहार के सीईओ विनोद अग्रवाल समेत अन्य प्रमुख पदाधिकारियों को सम्मानित किया। समारोह में सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय, विधायक भगवानदास सबनानी, गोविंद गोयल, आईईएस ग्रुप के बीएस यादव, समिति के उपाध्यक्ष दय राजेश जैन, अतुल चंद्रशेखर सोनी, महामंत्री सुनील जैनाविन और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह के समापन के साथ ही भोपाल उत्सव मेला ने 52 दिनों तक शहरवासियों को खुशी और मनोरंजन के साथ सामाजिक कार्यों की प्रेरणा भी दी।
राजधानी के लिए विगत 52 दिनों से खुशी और उत्साह का कारण बने भोपाल उत्सव मेले का समापन 5 जनवरी (रविवार) को राज्यपाल मंगु भाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। समापन समारोह में राज्यपाल और मेले के पदाधिकारियों ने विश्व शांति की कामना के साथ बैलून उड़ाए। इस मौके पर राज्यपाल ने भोपाल उत्सव मेला समिति के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी इस तरह के सेवा कार्यों में शामिल होना चाहिए। राज्यपाल ने विशेष रूप से समिति की आय को सेवा कार्यों, चिकित्सा, शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में लगाने की सराहना की। राज्यपाल ने स्वर्गीय रमेश अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा समाज सेवा को प्राथमिकता दी। इस अवसर पर भास्कर ग्रुप के प्रमुख सुधीर अग्रवाल भी उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में स्वर्गीय रमेश अग्रवाल का स्मरण करते हुए कहा, "हम उनकी भावनाओं के अनुरूप समाज सेवा के कार्यों को बढ़ावा देंगे और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के चेहरे पर भी मुस्कान लाने का प्रयास करेंगे।" समारोह में राज्यपाल महोदय ने समिति के कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता, समदड़िया ग्रुप के डायरेक्टर नवीन राय, सीजेपी व्यवहार के सीईओ विनोद अग्रवाल समेत अन्य प्रमुख पदाधिकारियों को सम्मानित किया। समारोह में सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय, विधायक भगवानदास सबनानी, गोविंद गोयल, आईईएस ग्रुप के बीएस यादव, समिति के उपाध्यक्ष दय राजेश जैन, अतुल चंद्रशेखर सोनी, महामंत्री सुनील जैनाविन और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह के समापन के साथ ही भोपाल उत्सव मेला ने 52 दिनों तक शहरवासियों को खुशी और मनोरंजन के साथ सामाजिक कार्यों की प्रेरणा भी दी।