भोपाल में कार की डिक्की में मिला डेढ़ क्विंटल पनीर:सीहोर से ला रहे थे, बस के जरिए भेजा जाना था अशोक नगर

भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार की डिक्की में रखा करीब डेढ़ क्विंटल पनीर जब्त किया है। आगे की जांच के लिए यह मामला खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग को हैंड ओवर कर दिया गया है। उक्त पनीर भोपाल से अशोक नगर भेजा जा रहा था। कोहेफिजा इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी एक एम्बेसडर कार की डिक्की में पनीर रखा मिला। अमानक होने की शंका में पनीर जब्त करके खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग को सौंप दिया गया। थाने पहुंचे फूड इंस्पेक्टर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पनीर किसका है और यह अमानक तो नहीं है, इसकी जांच की जा रही है। पनीर सीहोर से भोपाल के नादरा बस स्टैंड ले जाया जा रहा था। इसके बाद इसे बस के जरिए अशोक नगर भेजा जाना था। त्योहारों में मावा-पनीर की बढ़ जाती है खपत त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में भोपाल में मावा और पनीर की खपत बढ़ जाती है। इस वजह से ग्वालियर, भिंड, मुरैना समेत जिलों से मावा भोपाल आता है। कई बार अमानक मावा की खपत भी होती है। जिस वजह से खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम कार्रवाई में जुटी रहती है।

भोपाल में कार की डिक्की में मिला डेढ़ क्विंटल पनीर:सीहोर से ला रहे थे, बस के जरिए भेजा जाना था अशोक नगर
भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार की डिक्की में रखा करीब डेढ़ क्विंटल पनीर जब्त किया है। आगे की जांच के लिए यह मामला खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग को हैंड ओवर कर दिया गया है। उक्त पनीर भोपाल से अशोक नगर भेजा जा रहा था। कोहेफिजा इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी एक एम्बेसडर कार की डिक्की में पनीर रखा मिला। अमानक होने की शंका में पनीर जब्त करके खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग को सौंप दिया गया। थाने पहुंचे फूड इंस्पेक्टर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पनीर किसका है और यह अमानक तो नहीं है, इसकी जांच की जा रही है। पनीर सीहोर से भोपाल के नादरा बस स्टैंड ले जाया जा रहा था। इसके बाद इसे बस के जरिए अशोक नगर भेजा जाना था। त्योहारों में मावा-पनीर की बढ़ जाती है खपत त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में भोपाल में मावा और पनीर की खपत बढ़ जाती है। इस वजह से ग्वालियर, भिंड, मुरैना समेत जिलों से मावा भोपाल आता है। कई बार अमानक मावा की खपत भी होती है। जिस वजह से खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम कार्रवाई में जुटी रहती है।