मंडला में बीजेपी जिला महामंत्री पर मारपीट का आरोप:किराए के विवाद में दुकानदार को बेटे के साथ मिलकर पीटा; CCTV में कैद हुई घटना
मंडला में बीजेपी जिला महामंत्री पर मारपीट का आरोप:किराए के विवाद में दुकानदार को बेटे के साथ मिलकर पीटा; CCTV में कैद हुई घटना
मंडला में भाजपा जिला महामंत्री उमेश ठाकुर और उनके बेटे पर एक दुकानदार से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 12 मई को घुटास बस स्टैंड स्थित एक मोबाइल दुकान में हुई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सामने आया है। मामला किराये के लेने देने को लेकर बताया गया है। इस मामले में पीड़ित दुकानदार अभिषेक ठाकुर ने बताया कि उन्होंने उमेश ठाकुर की दुकान 30 मार्च को 6 महीने के लिए किराए पर ली थी। एक सप्ताह बाद ही उमेश ठाकुर ने दुकान खाली करने को कहा। अभिषेक ने 18 अप्रैल को दुकान खाली कर दी। 12 मई को दोपहर करीब 12:30 बजे उमेश ठाकुर ने किराए के लिए फोन किया। अभिषेक ने उन्हें बताया कि उनके 57,000 रुपए बकाया हैं, उसमें से किराया काट लें। इसी बात पर उमेश ठाकुर अपने बेटे हर्ष ठाकुर के साथ दुकान पहुंचे। दोनों ने अभिषेक के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इन धाराओं में दर्ज केस बिछिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र धुर्वे ने बताया कि पुलिस ने बीएनएस की धारा 333, 296, 115(2), 351(2), 3(5) का मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। इन धाराओं में जल्द ही जमानत का प्रावधान है। सीएम का स्वागत करने पहुंचा था हेलीपैड पर अगस्त 2024 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला जिले के बम्हनी में पहुंचे थे। यहां हेलीपैड पर सीएम का स्वागत करने के दौरान मंडला जिला महामंत्री उमेश ठाकुर भी पहुंचा था। उसी समय का फोटो है।
मंडला में भाजपा जिला महामंत्री उमेश ठाकुर और उनके बेटे पर एक दुकानदार से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 12 मई को घुटास बस स्टैंड स्थित एक मोबाइल दुकान में हुई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सामने आया है। मामला किराये के लेने देने को लेकर बताया गया है। इस मामले में पीड़ित दुकानदार अभिषेक ठाकुर ने बताया कि उन्होंने उमेश ठाकुर की दुकान 30 मार्च को 6 महीने के लिए किराए पर ली थी। एक सप्ताह बाद ही उमेश ठाकुर ने दुकान खाली करने को कहा। अभिषेक ने 18 अप्रैल को दुकान खाली कर दी। 12 मई को दोपहर करीब 12:30 बजे उमेश ठाकुर ने किराए के लिए फोन किया। अभिषेक ने उन्हें बताया कि उनके 57,000 रुपए बकाया हैं, उसमें से किराया काट लें। इसी बात पर उमेश ठाकुर अपने बेटे हर्ष ठाकुर के साथ दुकान पहुंचे। दोनों ने अभिषेक के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इन धाराओं में दर्ज केस बिछिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र धुर्वे ने बताया कि पुलिस ने बीएनएस की धारा 333, 296, 115(2), 351(2), 3(5) का मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। इन धाराओं में जल्द ही जमानत का प्रावधान है। सीएम का स्वागत करने पहुंचा था हेलीपैड पर अगस्त 2024 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला जिले के बम्हनी में पहुंचे थे। यहां हेलीपैड पर सीएम का स्वागत करने के दौरान मंडला जिला महामंत्री उमेश ठाकुर भी पहुंचा था। उसी समय का फोटो है।