मुंदड़ा को मिली माहेश्वरी युवा मंडल की बागडोर

50 मतों से जीत, कार्यकारिणी चयन का विशेषाधिकार रायपुर, 4 जुलाई। माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर के स्वर्णिम सत्र के सचिव जयंत मोहता एवं मीडिया प्रभारी वरुण माहेश्वरी ने यह बताया कि माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर की 50वीं वार्षिक आम सभा संपन्न हुई, जिसमें पूरे वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, उसके पश्चात आगामी कार्यकाल 2024-25 हेतु चुनावी प्रक्रिया की गई। श्री मोहता और श्री माहेश्वरी ने बताया कि इसके लिए चुनाव अधिकारी के रूप में मुख्य चुनाव अधिकारी शैलेंद्र माहेश्वरी, सहायक के रूप में विष्णु जी सारडा, संदीप मर्दा एवं मनोज तापडिय़ा थे। माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर के अध्यक्ष के लिए नीलेश मूंधड़ा एवं दीपक लड्डा प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए थे, जिसमें मतदान करवाया गया। सदन द्वारा नए चयनित अध्यक्ष को अपने कार्यकारनी के चयन का विशेष अधिकार दिया गया। श्री मोहता और श्री माहेश्वरी ने बताया कि समाज के सभी युवा एवं युवतीयो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया, कुल 165 लोगो ने मतदान किया, जिसमें 1 वोट निरस्त हुवा, भाई नीलेश जी मूंधड़ा को 107 मत प्राप्त हुए एवम दीपक लड्ढा को 57 मत प्राप्त हुए । नीलेश मूंधड़ा ने दीपक लड्ढा को 50 मतों से पराजित कर दिया। माहेश्वरी युवा मंडल (महिला समिति) रायपुर के अध्यक्षा के रूप में सीमा नत्थनी को सदन द्वारा निर्विरोध चुना गया एवम् अपने कार्यकारनी के चयन का विशेष अधिकार दिया गया।

मुंदड़ा को मिली माहेश्वरी युवा मंडल की बागडोर
50 मतों से जीत, कार्यकारिणी चयन का विशेषाधिकार रायपुर, 4 जुलाई। माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर के स्वर्णिम सत्र के सचिव जयंत मोहता एवं मीडिया प्रभारी वरुण माहेश्वरी ने यह बताया कि माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर की 50वीं वार्षिक आम सभा संपन्न हुई, जिसमें पूरे वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, उसके पश्चात आगामी कार्यकाल 2024-25 हेतु चुनावी प्रक्रिया की गई। श्री मोहता और श्री माहेश्वरी ने बताया कि इसके लिए चुनाव अधिकारी के रूप में मुख्य चुनाव अधिकारी शैलेंद्र माहेश्वरी, सहायक के रूप में विष्णु जी सारडा, संदीप मर्दा एवं मनोज तापडिय़ा थे। माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर के अध्यक्ष के लिए नीलेश मूंधड़ा एवं दीपक लड्डा प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए थे, जिसमें मतदान करवाया गया। सदन द्वारा नए चयनित अध्यक्ष को अपने कार्यकारनी के चयन का विशेष अधिकार दिया गया। श्री मोहता और श्री माहेश्वरी ने बताया कि समाज के सभी युवा एवं युवतीयो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया, कुल 165 लोगो ने मतदान किया, जिसमें 1 वोट निरस्त हुवा, भाई नीलेश जी मूंधड़ा को 107 मत प्राप्त हुए एवम दीपक लड्ढा को 57 मत प्राप्त हुए । नीलेश मूंधड़ा ने दीपक लड्ढा को 50 मतों से पराजित कर दिया। माहेश्वरी युवा मंडल (महिला समिति) रायपुर के अध्यक्षा के रूप में सीमा नत्थनी को सदन द्वारा निर्विरोध चुना गया एवम् अपने कार्यकारनी के चयन का विशेष अधिकार दिया गया।