महिला थाना प्रभारी ने छात्राओं से मुलाकात की:लैला मजनू अभियान का फीडबैक लिया; छात्राएं बोलीं- आवारा लड़कों से मिली राहत
महिला थाना प्रभारी ने छात्राओं से मुलाकात की:लैला मजनू अभियान का फीडबैक लिया; छात्राएं बोलीं- आवारा लड़कों से मिली राहत
टीकमगढ़ शहर में महिला पुलिस की ओर से लैला मजनू अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को महिला थाना पुलिस ने स्कूल कॉलेज के आसपास भ्रमण किया। इस दौरान छात्राओं से मुलाकात की और छेड़छाड़ करने वालों के बारे में जानकारी हासिल की। महिला थाना प्रभारी ने छात्राओं को पुलिस हेल्प लाइन नंबर दिए। साथ ही कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक धनवंती ने बताया कि एसपी मनोहर मंडलोई के निर्देश पर हर दिन स्कूल, कॉलेज, पिकनिक स्पॉट और पार्कों के पास संदिग्ध हालात में घूम रहे मजनुओं से पूछताछ की जा रही है। घूमने का सही कारण नहीं बता पाने पर परिजनों को बुलाकर समझाइश दी जा रही है। संदिग्ध लोगों से की जा रही पूछताछ आज पीजी कॉलेज के पास गर्ल्स स्टूडेंट से अभियान के बारे में पूछताछ की। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि लैला मजनू अभियान चलने से स्कूल कॉलेज के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा कम हो गया है। पहले घर से स्कूल और कॉलेज जाते समय डर का माहौल रहता था, लेकिन अब सड़कों पर आवारा लड़के दिखाई नहीं देते। महिला थाना प्रभारी ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर देते हुए कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। जानकारी मिलते ही पुलिस आपकी मदद के लिए मौके पर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि माता-पिता और परिवार वालों को बताकर ही घर से बाहर निकलें। ताकि घर वालों को आपके बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध रहे।
टीकमगढ़ शहर में महिला पुलिस की ओर से लैला मजनू अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को महिला थाना पुलिस ने स्कूल कॉलेज के आसपास भ्रमण किया। इस दौरान छात्राओं से मुलाकात की और छेड़छाड़ करने वालों के बारे में जानकारी हासिल की। महिला थाना प्रभारी ने छात्राओं को पुलिस हेल्प लाइन नंबर दिए। साथ ही कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक धनवंती ने बताया कि एसपी मनोहर मंडलोई के निर्देश पर हर दिन स्कूल, कॉलेज, पिकनिक स्पॉट और पार्कों के पास संदिग्ध हालात में घूम रहे मजनुओं से पूछताछ की जा रही है। घूमने का सही कारण नहीं बता पाने पर परिजनों को बुलाकर समझाइश दी जा रही है। संदिग्ध लोगों से की जा रही पूछताछ आज पीजी कॉलेज के पास गर्ल्स स्टूडेंट से अभियान के बारे में पूछताछ की। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि लैला मजनू अभियान चलने से स्कूल कॉलेज के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा कम हो गया है। पहले घर से स्कूल और कॉलेज जाते समय डर का माहौल रहता था, लेकिन अब सड़कों पर आवारा लड़के दिखाई नहीं देते। महिला थाना प्रभारी ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर देते हुए कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। जानकारी मिलते ही पुलिस आपकी मदद के लिए मौके पर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि माता-पिता और परिवार वालों को बताकर ही घर से बाहर निकलें। ताकि घर वालों को आपके बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध रहे।