रतलाम में एक रात में तीन मकानों में चोरी:कांग्रेस नेता की बहन-आरपीएफ एसआई के घर के ताले टूटे; लाखों के जेवर चोरी

रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की रात चोरों ने तीन सूने मकानों को निशाना बनाया। चोरों ने मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण चुरा लिए। सुबह मकान मालिकों को ताले टूटे मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पहली चोरी: आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष की बहन के घर चोरी समता सिटी कॉलोनी में आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष किशन सिंघाड़ की बहनों भावना और पुष्पा सिंघाड़ के घर चोरी की वारदात हुई। चोरों ने घर से लगभग डेढ़ लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। परिवार हरियाली अमावस्या पर सातरुंडा स्थित कंवलका माता मंदिर के मेले में गया था और वहां से अपने गांव अमलेटी चला गया था। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने घर के टूटे ताले देखकर सूचना दी। घर पहुंचने पर सामान बिखरा मिला मौके पर पहुंचे परिवार ने पाया कि मेन गेट और दरवाजे के दो ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का सामान भी अस्त-व्यस्त था। चोर सोने के कान के टॉप्स, चांदी के कड़े, सोने की चेन और चांदी की पाजेब ले गए। चोरी की सूचना पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दूसरी चोरी: RPF एसआई के सूने मकान में चोरी समता सिटी कॉलोनी में आरपीएफ एसआई बीएस राठौड़ के मकान में भी चोरों ने सेंध लगाई। राठौड़ परिवार पिछले 8-10 दिनों से रतलाम से बाहर थे। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने मकान का टूटा ताला देखकर उन्हें सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन मकान मालिक के आने के बाद ही चोरी की वस्तुओं का पता चल सकेगा। यह समता सिटी कॉलोनी में एक ही रात में हुई दूसरी चोरी की वारदात है। अर्जुन नगर में तीसरी चोरी, मृतक के परिवार का घर निशाना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की सालाखेड़ी चौकी अंतर्गत अर्जुन नगर में चोरों ने नौशाद के सूने मकान का नकूचा काटकर चोरी की। नौशाद के पिता का गुरुवार को निधन हो गया था, जिस कारण पूरा परिवार चिंगीपुरा स्थित उनके निवास पर था। शुक्रवार सुबह जब परिवार का एक सदस्य घर पहुंचा तो चोरी का पता चला। परिवार जनाजे और दफन की रस्म में व्यस्त होने के कारण अभी तक चोरी गई वस्तुओं का पता नहीं चल पाया है।सालाखेड़ी चौकी प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि परिजनों के वापस आने पर ही चोरी का विवरण स्पष्ट हो सकेगा। स्टेशन रोड TI स्वराज डाबी ने बताया- क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चोरों की तलाश जारी है।

रतलाम में एक रात में तीन मकानों में चोरी:कांग्रेस नेता की बहन-आरपीएफ एसआई के घर के ताले टूटे; लाखों के जेवर चोरी
रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की रात चोरों ने तीन सूने मकानों को निशाना बनाया। चोरों ने मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण चुरा लिए। सुबह मकान मालिकों को ताले टूटे मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पहली चोरी: आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष की बहन के घर चोरी समता सिटी कॉलोनी में आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष किशन सिंघाड़ की बहनों भावना और पुष्पा सिंघाड़ के घर चोरी की वारदात हुई। चोरों ने घर से लगभग डेढ़ लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। परिवार हरियाली अमावस्या पर सातरुंडा स्थित कंवलका माता मंदिर के मेले में गया था और वहां से अपने गांव अमलेटी चला गया था। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने घर के टूटे ताले देखकर सूचना दी। घर पहुंचने पर सामान बिखरा मिला मौके पर पहुंचे परिवार ने पाया कि मेन गेट और दरवाजे के दो ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का सामान भी अस्त-व्यस्त था। चोर सोने के कान के टॉप्स, चांदी के कड़े, सोने की चेन और चांदी की पाजेब ले गए। चोरी की सूचना पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दूसरी चोरी: RPF एसआई के सूने मकान में चोरी समता सिटी कॉलोनी में आरपीएफ एसआई बीएस राठौड़ के मकान में भी चोरों ने सेंध लगाई। राठौड़ परिवार पिछले 8-10 दिनों से रतलाम से बाहर थे। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने मकान का टूटा ताला देखकर उन्हें सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन मकान मालिक के आने के बाद ही चोरी की वस्तुओं का पता चल सकेगा। यह समता सिटी कॉलोनी में एक ही रात में हुई दूसरी चोरी की वारदात है। अर्जुन नगर में तीसरी चोरी, मृतक के परिवार का घर निशाना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की सालाखेड़ी चौकी अंतर्गत अर्जुन नगर में चोरों ने नौशाद के सूने मकान का नकूचा काटकर चोरी की। नौशाद के पिता का गुरुवार को निधन हो गया था, जिस कारण पूरा परिवार चिंगीपुरा स्थित उनके निवास पर था। शुक्रवार सुबह जब परिवार का एक सदस्य घर पहुंचा तो चोरी का पता चला। परिवार जनाजे और दफन की रस्म में व्यस्त होने के कारण अभी तक चोरी गई वस्तुओं का पता नहीं चल पाया है।सालाखेड़ी चौकी प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि परिजनों के वापस आने पर ही चोरी का विवरण स्पष्ट हो सकेगा। स्टेशन रोड TI स्वराज डाबी ने बताया- क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चोरों की तलाश जारी है।