छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त। रॉयल किड्स कॉन्वेंट में 15 अगस्त उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक चौधरी की उपस्थिति में शानदार देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। बोर्ड मेंबर त्रिलोचन सिंह बग्गा, श्री वाधवा, प्रशासक संजय बहादुर सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, बरसर आईके वैष्णव भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत झंडा फहराने से हुई। जिसके बाद भारत माता की पूजा और माल्यार्पण किया गया। इसके अलावा भगत सिंह और महात्मा गांधीजी को भी माल्यार्पण किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए, नृत्य प्रस्तुत किया और भाषण एवं कविता पाठ किया।
इसी कड़ी में इंग्लिश स्पीच में वैभवी खंडेलवाल, प्रणव खंडेलवाल, लावण्या बाफना, चिन्मय साहू ने, हिंदी कविता पाठ में प्रियल सोनी, हिंदी स्पीच कृति खंडेलवाल, शौर्यन प्रताप सिंह, भव्या देवांगन, लविश मंगवानी, कृष देवांगन ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा बच्चों ने देशभक्ति गीत में ग्रुप-1 में साकेत गढपाले, प्रत्युषा, आयुषी झा, अनिरुद्ध चौबे, गुरदीप, सागर देवांगन , अरनव दास , राज यादव ने व देशभक्ति गीत ग्रुप 2 में दिशा वर्मा, प्रणव खंडेलवाल सोनम शर्मा, पल जैन नंदिनी जगत, दिव्या द्विवेदी, निशा ठाकुर, सफी कुरैशी, उन्नति शर्मा, जानवी कुरेटी, कृतिका मेश्राम, सावनी मसीह, वंशिका त्रिपुडे, गीतिका, अस्मिता, ओजस्वी वर्मा ने इसी कड़ी में वंशिका चौहान, जानवी रजक स्तुति मौर्य, परिषी वर्लयानी, रिती मेश्राम सराघ्वी शर्मा ने (ऑपरेशन सिंदूर) नृत्य नाटिका में शानदार प्रस्तुतीकरण दिया।त्रिलोचन सिंह बग्गा ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया। जबकि अशोक चौधरी ने अपने संबोधन में देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर अशोक चौधरी का जन्मदिन भी मनाया गया । एकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल ने भी अपने संबोधन में आजादी के जश्न के महत्व को बताया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और सभी उपस्थित लोगों ने देश के प्रति अपनी एकता और अखंडता का संकल्प लिया।
रॉयल किड्स कॉन्वेंट के इस कार्यक्रम ने बच्चों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर रॉयल किड्स परिवार ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त। रॉयल किड्स कॉन्वेंट में 15 अगस्त उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक चौधरी की उपस्थिति में शानदार देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। बोर्ड मेंबर त्रिलोचन सिंह बग्गा, श्री वाधवा, प्रशासक संजय बहादुर सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, बरसर आईके वैष्णव भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत झंडा फहराने से हुई। जिसके बाद भारत माता की पूजा और माल्यार्पण किया गया। इसके अलावा भगत सिंह और महात्मा गांधीजी को भी माल्यार्पण किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए, नृत्य प्रस्तुत किया और भाषण एवं कविता पाठ किया।
इसी कड़ी में इंग्लिश स्पीच में वैभवी खंडेलवाल, प्रणव खंडेलवाल, लावण्या बाफना, चिन्मय साहू ने, हिंदी कविता पाठ में प्रियल सोनी, हिंदी स्पीच कृति खंडेलवाल, शौर्यन प्रताप सिंह, भव्या देवांगन, लविश मंगवानी, कृष देवांगन ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा बच्चों ने देशभक्ति गीत में ग्रुप-1 में साकेत गढपाले, प्रत्युषा, आयुषी झा, अनिरुद्ध चौबे, गुरदीप, सागर देवांगन , अरनव दास , राज यादव ने व देशभक्ति गीत ग्रुप 2 में दिशा वर्मा, प्रणव खंडेलवाल सोनम शर्मा, पल जैन नंदिनी जगत, दिव्या द्विवेदी, निशा ठाकुर, सफी कुरैशी, उन्नति शर्मा, जानवी कुरेटी, कृतिका मेश्राम, सावनी मसीह, वंशिका त्रिपुडे, गीतिका, अस्मिता, ओजस्वी वर्मा ने इसी कड़ी में वंशिका चौहान, जानवी रजक स्तुति मौर्य, परिषी वर्लयानी, रिती मेश्राम सराघ्वी शर्मा ने (ऑपरेशन सिंदूर) नृत्य नाटिका में शानदार प्रस्तुतीकरण दिया।त्रिलोचन सिंह बग्गा ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया। जबकि अशोक चौधरी ने अपने संबोधन में देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर अशोक चौधरी का जन्मदिन भी मनाया गया । एकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल ने भी अपने संबोधन में आजादी के जश्न के महत्व को बताया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और सभी उपस्थित लोगों ने देश के प्रति अपनी एकता और अखंडता का संकल्प लिया।
रॉयल किड्स कॉन्वेंट के इस कार्यक्रम ने बच्चों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर रॉयल किड्स परिवार ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी