लहार में बिजली पोल चोरी का मामला:बिजली कंपनी के ठेकेदार, सुपरवाइजर समेत तीन पर FIR; एई ने थाने में की थी शिकायत

भिंड के लहार में रविवार को बिजली पोल चोरी कर बेचने के लिए ले जाते कुछ लोगों ने बिजली कंपनी के एई ने पकड़ा था। इस मामले की शिकायत लहार थाने में की गई थी। पुलिस ने जांच के बाद सोमवार को बिजली के सात लोहे के पोल चोरी करने के आरोप में ठेकेदार सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। इन बिजली पोलों की कुल कीमत लगभग तीन लाख रुपए है। बिजली कंपनी के एई निरंजन सनोडिया ने रविवार शाम को पुलिस से मामले की शिकायत की थी। आवेदन में बताया था कि 12 जनवरी की शाम को उन्हें सूचना मिली कि भिंड-भांडेर रोड बायपास के पास रखे लोहे के पोलों को पिकअप वाहन में लोड कर चोरी किया जा रहा है। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे, जहां पहले से ठेकेदार ध्यानेंद्र भदौरिया का सुपरवाइजर राजेश मौजूद था। बिजली पोल चोरी की जानकारी लेने पर उन्होंने इनकार किया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि पोल लेकर एक पिकअप भिंड की ओर गई है। पोल से भरा वाहन बरामद इसके बाद एई ने पिकअप का पीछा करते हुए लपवाहा के पास वाहन (MP07ZE8893) को रोका। वाहन में सात लोहे के पोल लदे थे, जिन पर "MPMKVVCL/3044/2023" अंकित था। चालक रंजीत राठौर ने स्वीकार किया कि वह सुपरवाइजर राजेश के कहने पर पोल लेकर जा रहा था। तीनों आरोपियों पर केस दर्ज, जांच जारी घटना की सूचना मिलते ही लहार पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन सहित लोहे के पोलों को जब्त कर विद्युत सब-स्टेशन जमुहा में रखा। प्राथमिक जांच में ठेकेदार ध्यानेंद्र भदौरिया, सुपरवाइजर राजेश, और पिकअप चालक रंजीत राठौर पर षड्यंत्र कर चोरी करने का मामला सामने आया। लहार पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लहार में बिजली पोल चोरी का मामला:बिजली कंपनी के ठेकेदार, सुपरवाइजर समेत तीन पर FIR; एई ने थाने में की थी शिकायत
भिंड के लहार में रविवार को बिजली पोल चोरी कर बेचने के लिए ले जाते कुछ लोगों ने बिजली कंपनी के एई ने पकड़ा था। इस मामले की शिकायत लहार थाने में की गई थी। पुलिस ने जांच के बाद सोमवार को बिजली के सात लोहे के पोल चोरी करने के आरोप में ठेकेदार सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। इन बिजली पोलों की कुल कीमत लगभग तीन लाख रुपए है। बिजली कंपनी के एई निरंजन सनोडिया ने रविवार शाम को पुलिस से मामले की शिकायत की थी। आवेदन में बताया था कि 12 जनवरी की शाम को उन्हें सूचना मिली कि भिंड-भांडेर रोड बायपास के पास रखे लोहे के पोलों को पिकअप वाहन में लोड कर चोरी किया जा रहा है। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे, जहां पहले से ठेकेदार ध्यानेंद्र भदौरिया का सुपरवाइजर राजेश मौजूद था। बिजली पोल चोरी की जानकारी लेने पर उन्होंने इनकार किया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि पोल लेकर एक पिकअप भिंड की ओर गई है। पोल से भरा वाहन बरामद इसके बाद एई ने पिकअप का पीछा करते हुए लपवाहा के पास वाहन (MP07ZE8893) को रोका। वाहन में सात लोहे के पोल लदे थे, जिन पर "MPMKVVCL/3044/2023" अंकित था। चालक रंजीत राठौर ने स्वीकार किया कि वह सुपरवाइजर राजेश के कहने पर पोल लेकर जा रहा था। तीनों आरोपियों पर केस दर्ज, जांच जारी घटना की सूचना मिलते ही लहार पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन सहित लोहे के पोलों को जब्त कर विद्युत सब-स्टेशन जमुहा में रखा। प्राथमिक जांच में ठेकेदार ध्यानेंद्र भदौरिया, सुपरवाइजर राजेश, और पिकअप चालक रंजीत राठौर पर षड्यंत्र कर चोरी करने का मामला सामने आया। लहार पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।