विदिशा में बस और ट्रक की टक्कर:27 यात्री घायल, 11 मेडिकल कॉलेज रेफर; ओवरटेक करने में हुआ हादसा

विदिशा के इमलिया-ढोलखेड़ी के बीच बुधवार सुबह एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ जिसमें करीब 27 यात्री घायल हो गए। घटना के वक्त बस में करीब 40 लोग सवार थे। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी लगते ही एसडीएम सतीश शर्मा, सीएमएचओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। भोपाल से विदिशा जा रही थी बस जानकारी के अनुसार, बुधवार को देव कंपनी की बस भोपाल से विदिशा जा रही थी। बस में लगभग 40 सवारी बैठी हुई थी। इस दौरान इमलिया और ढोलखेड़ी के बीच एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। हादसे में करीब 27 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में बस का ड्राइवर गंभीर घायल हाे गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा, जहां से गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी लगते ही एसडीएम सतीश शर्मा, सीएमएचओ सहित प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। ओवरटेक करने में ट्रक ने मारी टक्कर बस के कंडेक्टर प्रदीप लोधी ने बताया कि बस भोपाल से विदिशा आ रही थी। इस दौरान सड़क हादसा हो गया। ट्रक ड्राइवर ने ओवरटेक करने के दौरान बस को टक्कर मार दी। वहीं कोठीचार कला निवासी सचिन ने बताया कि वह सुबह 10:40 बजे बस में बैठा था। तीन-चार किलोमीटर चलने पर बस से ट्रक टकरा गया और बस खेत में चली गई। वहीं यात्री ध्रुव रघुवंशी ने बताया कि वह कोठीचार से विदिशा आ रहा था, बस में लगभग 15 छात्र कॉलेज जाने के लिए बैठे थे। एसडीएम क्षितिज शर्मा ने बताया- इमलिया और ढोलखेड़ी के बीच बस और ट्रक की टक्कर हो गई। ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ है। इसमें कई यात्री घायल हुए है। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। 16 यात्रियों को मेडिकल कॉलेज और 11 यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। देखें हादसे की तस्वीरें...

विदिशा में बस और ट्रक की टक्कर:27 यात्री घायल, 11 मेडिकल कॉलेज रेफर; ओवरटेक करने में हुआ हादसा
विदिशा के इमलिया-ढोलखेड़ी के बीच बुधवार सुबह एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ जिसमें करीब 27 यात्री घायल हो गए। घटना के वक्त बस में करीब 40 लोग सवार थे। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी लगते ही एसडीएम सतीश शर्मा, सीएमएचओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। भोपाल से विदिशा जा रही थी बस जानकारी के अनुसार, बुधवार को देव कंपनी की बस भोपाल से विदिशा जा रही थी। बस में लगभग 40 सवारी बैठी हुई थी। इस दौरान इमलिया और ढोलखेड़ी के बीच एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। हादसे में करीब 27 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में बस का ड्राइवर गंभीर घायल हाे गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा, जहां से गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी लगते ही एसडीएम सतीश शर्मा, सीएमएचओ सहित प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। ओवरटेक करने में ट्रक ने मारी टक्कर बस के कंडेक्टर प्रदीप लोधी ने बताया कि बस भोपाल से विदिशा आ रही थी। इस दौरान सड़क हादसा हो गया। ट्रक ड्राइवर ने ओवरटेक करने के दौरान बस को टक्कर मार दी। वहीं कोठीचार कला निवासी सचिन ने बताया कि वह सुबह 10:40 बजे बस में बैठा था। तीन-चार किलोमीटर चलने पर बस से ट्रक टकरा गया और बस खेत में चली गई। वहीं यात्री ध्रुव रघुवंशी ने बताया कि वह कोठीचार से विदिशा आ रहा था, बस में लगभग 15 छात्र कॉलेज जाने के लिए बैठे थे। एसडीएम क्षितिज शर्मा ने बताया- इमलिया और ढोलखेड़ी के बीच बस और ट्रक की टक्कर हो गई। ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ है। इसमें कई यात्री घायल हुए है। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। 16 यात्रियों को मेडिकल कॉलेज और 11 यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। देखें हादसे की तस्वीरें...