वॉलफोर्ट ग्रुप के नए कमर्शियल प्रोजेक्ट ओमेगा की लॉन्चिंग 19-20 को
वॉलफोर्ट ग्रुप के नए कमर्शियल प्रोजेक्ट ओमेगा की लॉन्चिंग 19-20 को
रायपुर, 17 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में रियल एस्टेट सेक्टर की अग्रणी वॉलफोर्ट ग्रुप अपना नया कमर्शियल प्रोजेक्ट वॉलफोर्ट ओमेगा की शुरूआत कर रही है। जिसकी लॉन्चिंग 19 और 20 अक्टूबर को न्यू राजेंद्रनगर, रिंग रोड नंबर-1 के पास की जाएगी। पांच माले के इस कमर्शियल प्रोजेक्ट में 250 से ज्यादा ऑफिस, रिटेल और शॉप हैं। इनकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इसमें अधिकांश बड़े ब्रांड्स ने अपनी बुकिंग कराई है। प्रोजेक्ट में मॉडर्न ऐमिनिटीज होंगी।
वालफोर्ट ग्रुप के निदेशक पंकज लाहोटी एवं अर्पित पारख ने बताया कि वॉलाफोर्ट समूह हमेशा कुछ नया देने का प्रयास किया है और इसमें वे सफल भी रहे हैं। चाहे यह आवासीय प्रोजेक्ट हो या कामर्शियल... वॉलिफोट ओमेगा को न्यू राजेन्द्रनगर, कैनाल रोड, रिंग रोड नबंर-1के पास है। इस कमर्शियल प्रोजेक्ट में ग्राउंड व फस्ट फ्लोर पर शाप्स व शो-रूम होंगे वहीं ऊपर के अन्य फ्लोर आफिस होंगे। बेसमेंट में टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा मिलेगी। प्रोजेक्ट के हर एंगल में उसकी खूबसूरती का खास ख्याल रखा गया है। डिजाइन भी वास्तु के अनुसार है। ईस्ट 9 आर्किटेक्ट एंड प्लानर्स प्रा. लि., सिंगापुर इसके आर्किटेक्ट हैं और बाबी शाह वास्तुकार हैं। प्रोजेक्ट का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
उन्होंने बताया कि कामर्शियल हब में कांसेप्ट नहीं रहता है लेकिन हमने पहली बार वॉलफोर्ट ओमेगा में नेचुरल गार्डन दिया है । डिजाइन में वास्तु का भी पूरा ध्यान रखा गया है।
रायपुर, 17 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में रियल एस्टेट सेक्टर की अग्रणी वॉलफोर्ट ग्रुप अपना नया कमर्शियल प्रोजेक्ट वॉलफोर्ट ओमेगा की शुरूआत कर रही है। जिसकी लॉन्चिंग 19 और 20 अक्टूबर को न्यू राजेंद्रनगर, रिंग रोड नंबर-1 के पास की जाएगी। पांच माले के इस कमर्शियल प्रोजेक्ट में 250 से ज्यादा ऑफिस, रिटेल और शॉप हैं। इनकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इसमें अधिकांश बड़े ब्रांड्स ने अपनी बुकिंग कराई है। प्रोजेक्ट में मॉडर्न ऐमिनिटीज होंगी।
वालफोर्ट ग्रुप के निदेशक पंकज लाहोटी एवं अर्पित पारख ने बताया कि वॉलाफोर्ट समूह हमेशा कुछ नया देने का प्रयास किया है और इसमें वे सफल भी रहे हैं। चाहे यह आवासीय प्रोजेक्ट हो या कामर्शियल... वॉलिफोट ओमेगा को न्यू राजेन्द्रनगर, कैनाल रोड, रिंग रोड नबंर-1के पास है। इस कमर्शियल प्रोजेक्ट में ग्राउंड व फस्ट फ्लोर पर शाप्स व शो-रूम होंगे वहीं ऊपर के अन्य फ्लोर आफिस होंगे। बेसमेंट में टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा मिलेगी। प्रोजेक्ट के हर एंगल में उसकी खूबसूरती का खास ख्याल रखा गया है। डिजाइन भी वास्तु के अनुसार है। ईस्ट 9 आर्किटेक्ट एंड प्लानर्स प्रा. लि., सिंगापुर इसके आर्किटेक्ट हैं और बाबी शाह वास्तुकार हैं। प्रोजेक्ट का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
उन्होंने बताया कि कामर्शियल हब में कांसेप्ट नहीं रहता है लेकिन हमने पहली बार वॉलफोर्ट ओमेगा में नेचुरल गार्डन दिया है । डिजाइन में वास्तु का भी पूरा ध्यान रखा गया है।