शातिर बदमाश चपटा गिरफ्तार:पुलिस कर्मी के साथ की थी हाथापाई; कलेक्टर ने जारी किया था वारंट
शातिर बदमाश चपटा गिरफ्तार:पुलिस कर्मी के साथ की थी हाथापाई; कलेक्टर ने जारी किया था वारंट
रांझी क्षेत्र के शातिर बदमाश दीपक ऊर्फ चपटा को रांझी पुलिस ने एनएसए के तहत गिरफ्तार किया है। बदमाश दीपक के विरुद्ध 21 से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध हैं और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। पूर्व में हेड कांस्टेबल से की थी हाथापाई रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि पूर्व में जिला बदर की मियाद खत्म होने के बाद अपने घर लौटे बदमाश दीपक वंशकार उर्फ चपटा ने हैड कॉन्स्टेबल के साथ हाथापाई की थी । रांझी थाना अंतर्गत मड़ई में इस बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर हेड कॉन्स्टेबल के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई की थी। वही डायल-100 में लोहे की रॉड मारकर उसका कांच तोड़ दिया था और ज़ब पुलिस कर्मचारी ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो वह धक्का देकर भाग गया था, तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। जारी किया एनएसए के तहत गिरफ्तारी वारंट रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी के अनुसार शातिर बदमाश दीपक वंशकार ऊर्फ चपटा की गिरफ्तारी के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना के द्वारा एनएसए के तहत वारंट जारी किया गया था। जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। आरोपित क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है और आए दिन लोगों के साथ मारपीट करना एवं अवैध वसूली सहित अन्य अपराध गतिविधियों में लिप्त रहता है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
रांझी क्षेत्र के शातिर बदमाश दीपक ऊर्फ चपटा को रांझी पुलिस ने एनएसए के तहत गिरफ्तार किया है। बदमाश दीपक के विरुद्ध 21 से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध हैं और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। पूर्व में हेड कांस्टेबल से की थी हाथापाई रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि पूर्व में जिला बदर की मियाद खत्म होने के बाद अपने घर लौटे बदमाश दीपक वंशकार उर्फ चपटा ने हैड कॉन्स्टेबल के साथ हाथापाई की थी । रांझी थाना अंतर्गत मड़ई में इस बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर हेड कॉन्स्टेबल के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई की थी। वही डायल-100 में लोहे की रॉड मारकर उसका कांच तोड़ दिया था और ज़ब पुलिस कर्मचारी ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो वह धक्का देकर भाग गया था, तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। जारी किया एनएसए के तहत गिरफ्तारी वारंट रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी के अनुसार शातिर बदमाश दीपक वंशकार ऊर्फ चपटा की गिरफ्तारी के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना के द्वारा एनएसए के तहत वारंट जारी किया गया था। जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। आरोपित क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है और आए दिन लोगों के साथ मारपीट करना एवं अवैध वसूली सहित अन्य अपराध गतिविधियों में लिप्त रहता है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।