शतरंज स्पर्धा में मयंक श्रीवास्तव का नेशनल के लिए चयन

कोण्डागांव, 27 अप्रैल। केंद्रीय विद्यालय कोंडागाव के छात्र मयंक श्रीवास्तव द्वारा अंडर -17 वर्ग में 23 से 26 अप्रैल तक आयोजित शालेय रिजनल प्रतियोगिता रायगढ़ में बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर नेशनल के लिए अपना स्थान बना लिया। मयंक के नेशनल चयन होने पर केंदीय विद्यालय कोंडागांव के समस्त शिक्षक साथियों ने बधाई दी। ज्ञात हो कि पहली बार शतरंज खेल में कोंडागाव से छात्र का नेशनल के लिए चयन हुआ है। इसके पूर्व मयंक ने जिला स्तरीय ,संभाग स्तरीय अंडर -15 वर्ग प्रतियोगिता में अपने जिले का नाम रोशन कर चुका है। उनके ऑनलाइन कोच कार्तिक मैत्री रायगढ़ ने भी बधाई प्रेषित की और उनके आने वाले वाले मैच के लिए शुभकामनाएं दी।

शतरंज स्पर्धा में मयंक श्रीवास्तव का नेशनल के लिए चयन
कोण्डागांव, 27 अप्रैल। केंद्रीय विद्यालय कोंडागाव के छात्र मयंक श्रीवास्तव द्वारा अंडर -17 वर्ग में 23 से 26 अप्रैल तक आयोजित शालेय रिजनल प्रतियोगिता रायगढ़ में बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर नेशनल के लिए अपना स्थान बना लिया। मयंक के नेशनल चयन होने पर केंदीय विद्यालय कोंडागांव के समस्त शिक्षक साथियों ने बधाई दी। ज्ञात हो कि पहली बार शतरंज खेल में कोंडागाव से छात्र का नेशनल के लिए चयन हुआ है। इसके पूर्व मयंक ने जिला स्तरीय ,संभाग स्तरीय अंडर -15 वर्ग प्रतियोगिता में अपने जिले का नाम रोशन कर चुका है। उनके ऑनलाइन कोच कार्तिक मैत्री रायगढ़ ने भी बधाई प्रेषित की और उनके आने वाले वाले मैच के लिए शुभकामनाएं दी।